गेवरा/दीपका। राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आज गेवरा में विभिन्न श्रमिक विषयों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। विधायक पुरषोत्तम कंवर, इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल व कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर की उपस्थिति में आज एसईसीएल के अधिकारियों प्रायवेट कंपनी के प्रतिनिधि व श्रमिकों के बीच त्रिपक्षीय वार्तालाप की गई, जिसमे गहमा-गहमी बनी रही। अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री तेंदुलकर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी मजदूर से 8 घंटे से ज्यादा नौकरी करवाना व मानक दरों पर भुगतान न करना सीधे सीधे श्रमिक कानूनों का उल्लंघन माना जायेगा। जिसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। चर्चा में सभी ठेका कंपनियों ने 75% रोजगार स्थानीय व्यक्तियों को देंने, 8 घंटे की ड्यूटी, मानक दरों में भुगतान व सुरक्षा उपकरण प्रदान किये जाने पर सहमति जताई। विधायक पुरषोत्तम कंवर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर एसईसीएल प्रबंधन श्रमिकों के शोषण को रोक पाने में असफल रहता है तो आने वाले समय मे न तो विस्तार के लिए भूमि मिलेगी और न ही किसी प्रकार की प्रशासनिक स्वीकृति । इससे पहले इंटक द्वारा एसईसीएल गेवरा का गेट जाम किया गया व जमकर नारेबाजी की गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रमिक व मजदूर उपस्थित रहे।
*लगातार होता रहा मजदूरों का शोषण तो पर्यावरणीय स्वीकृति के जन-सुनवाई के होगा विरोध – श्यामू जायसवाल*
इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने कहा कि श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण व अन्याय को रोक पाने में एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन अगर सफल नही होते हैं तो आगामी 6 जून को गेवरा में व 9 जून को दीपका में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए होने वाले जनसुनवाई का विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटक अपने श्रमिक साथियों का हक अधिकार दिलवाने में स्वयं सक्षम है व आने वाले समय मे खदानों को पूर्णतः बन्द करके अपना विरोध दर्ज करवाएगी। पूरे चर्चा के दौरान इंटक जिला महासचिव शेत मसीह , ब्लॉक हरदी अध्यक्ष संत चौहान , अभिषेक कंवर , सोनू चौहान , सियाराम कुर्रे , रवि रंजन , कान्हा अहीर , घासी भारद्वाज , राघवेंद्र सिंह राठौर के साथ विभिन कंपनियों के प्रतिनिधि व एसईसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे .