बिलासपुर। शासन के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि 18 मई 2023 को नोडल अधिकारी अजय कौशिक, शाला विकास समिति अध्यक्ष जहूर अली, प्राचार्य डा एम के मिश्र की उपस्तिथि मे सेजेस लिंगियाडीह में लॉटरी की प्रक्रिया से सत्र 2023- 24 हेतु छात्र छात्राओं का चयन किया गया। जिसमे 9वी से 12वी तक की खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर चयन कर सूची प्रकाशित की गई, 1ली से 8वी तक लॉटरी से छात्र छात्राओं का चयन किया गया, इस अवसर पर बड़ी मात्रा में स्थानीय बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे, समस्त प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न हुई जिसमे स्थानीय स्टाफ का योगदान रहा। आज चयनित सभी छात्र छात्राओं को 19, 20 एवम 22 मई तक समस्त वैध प्रमाणपत्र स्कूल में जमा कर प्रवेश प्राप्त करना है निर्धारित तिथि को जमा न कर पाने की स्तिथि में वेटिंग लिस्ट से 23 एवम 24 मई तक प्रवेश ले सकेंगे।