छत्तीसगढमुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान दी अनेक विकास कार्यों की...

मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान दी अनेक विकास कार्यों की सौगात, बिलासपुर विधानसभा में 474 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास, हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए 

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर विधानसभा के क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण, 56 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक राशि के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए उन्नयन कार्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं के समावेशी केंद्र में एवं प्रशिक्षण हाल निर्माण शहरी स्त्रोत केंद्र नेहरू नगर बिलासपुर, सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में सीएचएस पॉली क्लीनिक अस्पताल भवन का निर्माण, तोरवा में शहरी महिला आजीविका केंद्र के निर्माण, मोपका तोरवा मार्ग से शनि मंदिर चिल्हाटी मार्ग के 1.8० किमी में सड़क मजबूतीकरण कार्य, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन पौधरोपण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर की स्थापना के लिए भवन उन्नयन कार्य, फूटओवर ब्रिज निर्माण कार्य मुंगेली रोड पर, नगर निगम क्षेत्र सार्वजनिक भवनों के बाहर फसाड लाइटिग, स्वामी आत्मानंद हिदी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत चयनित शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा एवं शासकीय हाईस्कूल चिगराजपारा में उन्नयन कार्य, जिले में साथी परियोजनांतर्गत प्रसंस्कृत मिलेट तथा मूल्यवर्धक एवं फोर्टिफाईड मिलेट आधारित उत्पादों के विक्रय हेतु मिलेट कैफ़े निर्माण कार्य, जिला बिलासपुर के अंतर्गत आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु टेलरिग शेड में सिलाई मशीनरी उपकरण एवं सामग्री संधारण व संचालन कार्य, नव-सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्य, शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, मंडी बोर्ड निधि से कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर की थोक फल सब्जी उपमंडी तिफरा में सीसी रोड, नाली एवं विद्युतीकरण कार्य, छत्तीसगढ़ चौक आनंद निकेतन के सामने स्व. बंशीलाल घृतलहरे की आदम कद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, राजकिशोर नगर चौक में स्व. बिसाहू दास मंहत की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण कार्य, बन्नाक चौक सिरगिट्टी में स्व. श्रीमती बिन्देश्वरी बघेल की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, इंदु चौक में स्व. रामाधार कश्यप की आदम कद प्रतिमा स्थापना कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर लोधीपारा एवं तिफरा का उन्नयन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 49 में लाल खदान आरओबी से पावर हाउस चौक तक मार्ग लंबाई 1.1० किमी फोरलेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य एवं गुरूनानक चौक से जगमल चौक मार्ग लंबाई 1 किमी फोर लेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद शहीद अविनाश शर्मा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक कन्या विद्यालय उन्नयन कार्य, मल्टीलेवल कार पाîकग कलेक्टोरेट परिसर, इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, जीआईएस बेस्ड पॉपर्टी सर्वे विथ आधार सीडिग, विभिन्न सड़कों के लिए सौर प्रावधान के साथ मौजूदा सड़क और सहायक रोशनी को दोहरे फीड में परिवर्तित करने के लिए हाइब्रिड सौर ऊर्ज़ा प्रणाली, ज्वाली पुल से पचरी घाट रोड पर स्लैब कवरिग, शहर में 2० स्थानों पर वाई फाई सुविधा, वेयर हाउस रोड पर दिव्यांगों के लिए फुटपाथ एवं साइकिल ट्रैक निर्माण, कोन्हेर गार्डन का विकास, मुख्यमंत्री द्बारा 3 जनवरी 2०21 को की गई घोषणाओं के तहत 2०1 विभिन्न विकास कार्य, सिरगिट्टी जल आवर्धन योजना, राजकिशोर नगर व्यावसायिक कांपलेक्स निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम के सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक श्ौलेश पांडेय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, बजरंग बंजारे, सुरेश टंडन, पार्षद सांई भास्कर, सूरज मरकाम आदि मौजूद रहे।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

1. तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जायेगा।

2. जोरापारा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

3. अरपा नदी किनारे नाली निर्माण करवाया जायेगा।

4. पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन का उन्नयन एवं नवीनीकरण करवाया जायेगा।

5. टाउन हाल स्थित बैठक सभा कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा।

6. बसंत बिहार में नवीन विद्युत क्षेत्र जोन का सृजन किया जायेगा।

7. बिलासपुर के वैकल्पिक प्रवेश मार्ग यदुनंदन नगर, तिफरा सब्जी बाजार से घुरु अमरी रेल्वे कासिग होते हुये गौरव पथ बिलासपुर तक मार्ग चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण करवाया जायेगा।

8. राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाईट की व्यवस्था की जायेगी।

9. मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तिलक नगर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

1०. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिल्हा एवं तखतपुर कार्यालय की मरम्मत करवाई जाएगी।

सीएम ने बजरंगबली को गदा भेट की

सीएम श्री बघ्ोल गोलबाजार स्थित हरदेव लाला मंदिर पहुंचे, जहां पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव व कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की यादव ने कर्नाटक चुनाव की जीत की खुशी में सीएम श्री बघ्ोल को गदा भ्ोंट की, जिसे सीएम श्री बघ्ोल ने बजरंगबली को अर्पण कर दिया। सीएम ने बजरंगबली को गदा भ्ोंट करते हुए ट्वीटर में ट्वीट भी किया है।

मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल कार पाîकग का लोकार्पण कर शहरवासियों को दी सौगात

० 25 हजार वर्गफीट में किया गया है तैयार

० ट्रैफिक और वाहन पाîकग की समस्या से मिलेगी निजात

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बिलासपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में निर्मित मल्टीलेवल कार पाîकग का लोकार्पण कर शहरवासियों को सौगात दी। मल्टीलेवल कार पाîकग से अब ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

16 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित मल्टीलेवल कार पाîकग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है, जिसमें 257 कार और 333 बाइक पाîकग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिग सिस्टम भी है।

शहर के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाके नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास पाîकग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा से बनी रहती है। सभी शासकीय कार्यालय, न्यायालय इसी क्षेत्र में है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में भीड़ आने के कारण इस जगह पाîकग एक बड़ी समस्या थी, लोगों को पाîकग और ट्रैफिक की समस्या से जुझना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल ने तारबाहर थाना परिसर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण कर बिलासपुरवासियों को सौगात दी।

स्कूल भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिदी माध्यम विद्यालय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने 3 करोड़ रुपए की लागत से बने स्कूल भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक लैब, अत्याधुनिक क्लॉस रूम, भव्य प्रवेश द्बार, स्टेज, खेल मैदान व नवीन टॉयलेट का निर्माण किया गया है। स्कूल में पिछले सत्र से ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू हुई है। जिसमें इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या 93० है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास की सुविधा मुहैया कराई गई है। स्मार्ट क्लास के लिए इंटरएक्टिव बोर्ड लगाए गए हैं ताकि बच्चे मॉर्डन तकनीक को अपना कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रयोग के तौर पर 3 इन स्टडी बोर्ड भी कुछ क्लासेज में लगाई गई हैं। जिनमें इंटरएक्टिव बोर्ड के अलावा मार्कर बोर्ड ऑफ चॉक बोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चे सूचना क्रांति के दौर में मैं टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसके लिए कंप्यूटर लैब में 19 कंप्युटर रखे गये हैं। जिसमें उन्हें प्रैक्टिकल क्लासेस दी जाती हैं। बच्चे आकृति विज्ञान को बेहतर तरीके से समझे इसके लिए बायोलॉजी लैब में टॉर्सो हुम्न बॉडी व स्टार फिश और सी हॉर्स जैसे स्पीशीज भी रखे गए हैं। इसके साथ ही फिजिक्स लैब में कई वîकग मॉडल रखे गए हैं ताकि बच्चे प्रैक्टिकल अप्रोच को अपना सकें।

स्कूल की लाइब्रेरी में नीट, आईआईटी जी, व्यापम, यूपीएससी, सीजीपीएससी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ कहानी व साहित्य से संबंधित पुस्तकें रखी गई है ताकि बच्चों का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो। लाइब्रेरी में नई पुस्तकों के तौर पर लगभग 3०० पुस्तक और पुरानी पुस्तक के संग्रहण के आधार पर लगभग 15 सौ पुस्तक उपलब्ध हैं। स्कूल में स्पोर्ट क्लास में योगा और एरोबिक्स जैसी क्लासेस भी ली जा रही है। बच्चों के लिए इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स से संबंधित बहुत सारी खेल सामग्रियां भी उपलब्ध हैं, जिसमें चेस, कैरम, हुप्स, बैडमिटन इत्यादि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर विधानसभा के क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण, 56 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक राशि के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए उन्नयन कार्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं के समावेशी केंद्र में एवं प्रशिक्षण हाल निर्माण शहरी स्त्रोत केंद्र नेहरू नगर बिलासपुर, सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में सीएचएस पॉली क्लीनिक अस्पताल भवन का निर्माण, तोरवा में शहरी महिला आजीविका केंद्र के निर्माण, मोपका तोरवा मार्ग से शनि मंदिर चिल्हाटी मार्ग के 1.8० किमी में सड़क मजबूतीकरण कार्य, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन पौधरोपण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर की स्थापना के लिए भवन उन्नयन कार्य, फूटओवर ब्रिज निर्माण कार्य मुंगेली रोड पर, नगर निगम क्षेत्र सार्वजनिक भवनों के बाहर फसाड लाइटिग, स्वामी आत्मानंद हिदी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत चयनित शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा एवं शासकीय हाईस्कूल चिगराजपारा में उन्नयन कार्य, जिले में साथी परियोजनांतर्गत प्रसंस्कृत मिलेट तथा मूल्यवर्धक एवं फोर्टिफाईड मिलेट आधारित उत्पादों के विक्रय हेतु मिलेट कैफ़े निर्माण कार्य, जिला बिलासपुर के अंतर्गत आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु टेलरिग शेड में सिलाई मशीनरी उपकरण एवं सामग्री संधारण व संचालन कार्य, नव-सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्य, शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, मंडी बोर्ड निधि से कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर की थोक फल सब्जी उपमंडी तिफरा में सीसी रोड, नाली एवं विद्युतीकरण कार्य, छत्तीसगढ़ चौक आनंद निकेतन के सामने स्व. बंशीलाल घृतलहरे की आदम कद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, राजकिशोर नगर चौक में स्व. बिसाहू दास मंहत की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण कार्य, बन्नाक चौक सिरगिट्टी में स्व. श्रीमती बिन्देश्वरी बघेल की आदमकद प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण, इंदु चौक में स्व. रामाधार कश्यप की आदम कद प्रतिमा स्थापना कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर लोधीपारा एवं तिफरा का उन्नयन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 49 में लाल खदान आरओबी से पावर हाउस चौक तक मार्ग लंबाई 1.1० किमी फोरलेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य एवं गुरूनानक चौक से जगमल चौक मार्ग लंबाई 1 किमी फोर लेन में चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिदी माध्यम विद्यालय उन्नयन कार्य, स्वामी आत्मानंद शहीद अविनाश शर्मा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक कन्या विद्यालय उन्नयन कार्य, मल्टीलेवल कार पाîकग कलेक्टोरेट परिसर, इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, जीआईएस बेस्ड पॉपर्टी सर्वे विथ आधार सीडिग, विभिन्न सड़कों के लिए सौर प्रावधान के साथ मौजूदा सड़क और सहायक रोशनी को दोहरे फीड में परिवर्तित करने के लिए हाइब्रिड सौर ऊर्ज़ा प्रणाली, ज्वाली पुल से पचरी घाट रोड पर स्लैब कवरिग, शहर में 2० स्थानों पर वाई फाई सुविधा, वेयर हाउस रोड पर दिव्यांगों के लिए फुटपाथ एवं साइकिल ट्रैक निर्माण, कोन्हेर गार्डन का विकास, मुख्यमंत्री द्बारा 3 जनवरी 2०21 को की गई घोषणाओं के तहत 2०1 विभिन्न विकास कार्य, सिरगिट्टी जल आवर्धन योजना, राजकिशोर नगर व्यावसायिक कांपलेक्स निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम के सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक श्ौलेश पांडेय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, बजरंग बंजारे, सुरेश टंडन, पार्षद सांई भास्कर, सूरज मरकाम आदि मौजूद रहे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं 1. तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जायेगा। 2. जोरापारा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। 3. अरपा नदी किनारे नाली निर्माण करवाया जायेगा। 4. पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन का उन्नयन एवं नवीनीकरण करवाया जायेगा। 5. टाउन हाल स्थित बैठक सभा कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा। 6. बसंत बिहार में नवीन विद्युत क्षेत्र जोन का सृजन किया जायेगा। 7. बिलासपुर के वैकल्पिक प्रवेश मार्ग यदुनंदन नगर, तिफरा सब्जी बाजार से घुरु अमरी रेल्वे कासिग होते हुये गौरव पथ बिलासपुर तक मार्ग चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण करवाया जायेगा। 8. राजा रघुराज स्टेडियम में क्लब फ्लड लाईट की व्यवस्था की जायेगी। 9. मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तिलक नगर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। 1०. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिल्हा एवं तखतपुर कार्यालय की मरम्मत करवाई जाएगी। सीएम ने बजरंगबली को गदा भेट की सीएम श्री बघ्ोल गोलबाजार स्थित हरदेव लाला मंदिर पहुंचे, जहां पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव व कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की यादव ने कर्नाटक चुनाव की जीत की खुशी में सीएम श्री बघ्ोल को गदा भ्ोंट की, जिसे सीएम श्री बघ्ोल ने बजरंगबली को अर्पण कर दिया। सीएम ने बजरंगबली को गदा भ्ोंट करते हुए ट्वीटर में ट्वीट भी किया है। मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल कार पाîकग का लोकार्पण कर शहरवासियों को दी सौगात ० 25 हजार वर्गफीट में किया गया है तैयार ० ट्रैफिक और वाहन पाîकग की समस्या से मिलेगी निजात बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बिलासपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में निर्मित मल्टीलेवल कार पाîकग का लोकार्पण कर शहरवासियों को सौगात दी। मल्टीलेवल कार पाîकग से अब ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। 16 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित मल्टीलेवल कार पाîकग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है, जिसमें 257 कार और 333 बाइक पाîकग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिग सिस्टम भी है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाके नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास पाîकग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा से बनी रहती है। सभी शासकीय कार्यालय, न्यायालय इसी क्षेत्र में है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में भीड़ आने के कारण इस जगह पाîकग एक बड़ी समस्या थी, लोगों को पाîकग और ट्रैफिक की समस्या से जुझना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल ने तारबाहर थाना परिसर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण कर बिलासपुरवासियों को सौगात दी। स्कूल भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिदी माध्यम विद्यालय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने 3 करोड़ रुपए की लागत से बने स्कूल भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक लैब, अत्याधुनिक क्लॉस रूम, भव्य प्रवेश द्बार, स्टेज, खेल मैदान व नवीन टॉयलेट का निर्माण किया गया है। स्कूल में पिछले सत्र से ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू हुई है। जिसमें इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या 93० है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास की सुविधा मुहैया कराई गई है। स्मार्ट क्लास के लिए इंटरएक्टिव बोर्ड लगाए गए हैं ताकि बच्चे मॉर्डन तकनीक को अपना कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रयोग के तौर पर 3 इन स्टडी बोर्ड भी कुछ क्लासेज में लगाई गई हैं। जिनमें इंटरएक्टिव बोर्ड के अलावा मार्कर बोर्ड ऑफ चॉक बोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चे सूचना क्रांति के दौर में मैं टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसके लिए कंप्यूटर लैब में 19 कंप्युटर रखे गये हैं। जिसमें उन्हें प्रैक्टिकल क्लासेस दी जाती हैं। बच्चे आकृति विज्ञान को बेहतर तरीके से समझे इसके लिए बायोलॉजी लैब में टॉर्सो हुम्न बॉडी व स्टार फिश और सी हॉर्स जैसे स्पीशीज भी रखे गए हैं। इसके साथ ही फिजिक्स लैब में कई वîकग मॉडल रखे गए हैं ताकि बच्चे प्रैक्टिकल अप्रोच को अपना सकें। स्कूल की लाइब्रेरी में नीट, आईआईटी जी, व्यापम, यूपीएससी, सीजीपीएससी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ कहानी व साहित्य से संबंधित पुस्तकें रखी गई है ताकि बच्चों का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो। लाइब्रेरी में नई पुस्तकों के तौर पर लगभग 3०० पुस्तक और पुरानी पुस्तक के संग्रहण के आधार पर लगभग 15 सौ पुस्तक उपलब्ध हैं। स्कूल में स्पोर्ट क्लास में योगा और एरोबिक्स जैसी क्लासेस भी ली जा रही है। बच्चों के लिए इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स से संबंधित बहुत सारी खेल सामग्रियां भी उपलब्ध हैं, जिसमें चेस, कैरम, हुप्स, बैडमिटन इत्यादि शामिल हैं।
error: Content is protected !!