हेमचंद्र सोनी गेवरा/दीपका। औद्योगिक नगरी का इन दिनों अवैध कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है आए दिन दीपका क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों से एवं कॉलोनी परिसरों से चोरी केचोरी की घटना होती रहती है और यहां दीपका चौक से लगे हुए कबाड़ी की दुकानों मैं छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे कॉलोनी से कचरा और दारू की ना हॉट टूट बोतलफूटहॉट टूट-फूट लोहे लंगर के समान को प्रतिदिन बेचते मिल जाएंगे कबाड़ीयो इस कृत्य से ऐसा लगता है मानो शासन के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं और सवारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कबाड़़ीयों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रेलवे लाइन से सटाकर पूरे अप्रैल दुकान के सामान एवं कबाड़ कोपूरे अप्रैल दुकान के समान एवं कबाड़ को रखने का अड्डा बना लिए हैं जिससे मोहल्लेवासी काफी परेशान है। कुंवारियों के इस तरह से मनमानी हरकत पर यदि लगाम नहीं लगाया जाता है तो निश्चित ही आने वाले दिनों में छोटे-छोटे बच्चे पैसे के लालच में दिशाहीन होकर चोरी को भी अंजाम दे सकते हैं।
पुराने मोटर साइकिल तक को खरीद कर कबाड़ में फेंक दिए हैं कबाड़ी
दीपका में खुलेआम यह देखा जा सकता है की कबाड़ीयो के द्वारा टूटे-फूटे पुराने मोटरसाइकिल को कबाड़ के साथ रखे हुए नजर आ जाएंगे इस तरह दो पहिया वाहनों की खरीदी बिक्री कर चोरी के प्रति कबाड़ चोरों को आकर्षित करने वाला नजारा है ऐसे कृत्यों पर यदि लगाम नहीं लगाया जाता तो इसको भी नकारा नहीं जा सकता है कि क्षेत्र में चोरी होने वाले दुपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों की चोरी भी बड़ेगी। दीपका में इन दिनों रेलवे लाइन दीपका चौक के बगल में कबाड़ी की दुकान होने से आए दिन यहां असामाजिक तत्वों का भी डेरा लगा रहता है और विवाद भी होते रहते हैं जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भी बाधित हो रही है।