क्राइमगड्ढे में गिरने से हुई मौत की घटना में परिजन शव लेकर...

गड्ढे में गिरने से हुई मौत की घटना में परिजन शव लेकर पहुंचे सिविल लाइन थाने का घेराव करने, एफआईआर की मांग

बिलासपुर। ग्राम मंगला से लोखड़ी रेल फाटक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है ठेकेदार की फर्म का नाम है डी.सी. कन्स्ट्रक्शन है फर्म का प्रोपाईटर देवचरण राठौर है मौके पर कार्य की देखरेख देवचरण राठौर का पुत्र गुड्डू राठौर करता है ठेकेदार के द्वारा सड़क चौड़ीकरण हेतु कल दिनांक 19/04/2023 को अल्का एवेन्यु कालोनी के गेट से आगे पुलिया निर्माण हेतु लगभग 10 फीट गहरा गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया था । मौके पर किसी प्रकार से बेरिकेटिंग या संकेतक ठेकेदार के द्वारा नहीं लगाया गया था तथा सुरक्षा मानकों का भी पालन नहीं किया गया । कृपाल सिंह दिनाक 19/04/2023 को रात्रि लगभग 8:30 बजे डेयरी के कार्य से उषा उपवन स्थित अपने घर से मोटर सायकल से निकले थे और ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण के लिये कराये गये गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई । मेरे पिता के उक्त गड्डे में गिरने के उपरांत कुछ देर बाद एक लड़का जो कि उषा उपवन में ही रहता है वह भी उस गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गया । कुछ राहगीर उस लड़के के चिल्लाने पर उसे बचाने गये और बाहर निकाले तो वह बताया कि कोई व्यक्ति पहले से ही उक्त गड्डे में मोटर सायकल सहित गिरा हुआ है । पुलिस को सूचना दी गई तो एंबुलेंस वाले आये और मेरे पिता को बाहर निकाला और अस्पताल ले गये वहां पर डाक्टरों के द्वारा मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया गया । इंजीनियर दीपक खण्डेलवाल एवं कार्यपालन अभियंता ए . के चौरसिया की देखरेख में ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से किया जा रहा है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। ग्राम मंगला से लोखड़ी रेल फाटक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है ठेकेदार की फर्म का नाम है डी.सी. कन्स्ट्रक्शन है फर्म का प्रोपाईटर देवचरण राठौर है मौके पर कार्य की देखरेख देवचरण राठौर का पुत्र गुड्डू राठौर करता है ठेकेदार के द्वारा सड़क चौड़ीकरण हेतु कल दिनांक 19/04/2023 को अल्का एवेन्यु कालोनी के गेट से आगे पुलिया निर्माण हेतु लगभग 10 फीट गहरा गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया था । मौके पर किसी प्रकार से बेरिकेटिंग या संकेतक ठेकेदार के द्वारा नहीं लगाया गया था तथा सुरक्षा मानकों का भी पालन नहीं किया गया । कृपाल सिंह दिनाक 19/04/2023 को रात्रि लगभग 8:30 बजे डेयरी के कार्य से उषा उपवन स्थित अपने घर से मोटर सायकल से निकले थे और ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण के लिये कराये गये गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई । मेरे पिता के उक्त गड्डे में गिरने के उपरांत कुछ देर बाद एक लड़का जो कि उषा उपवन में ही रहता है वह भी उस गड्डे में मोटर सायकल सहित गिर गया । कुछ राहगीर उस लड़के के चिल्लाने पर उसे बचाने गये और बाहर निकाले तो वह बताया कि कोई व्यक्ति पहले से ही उक्त गड्डे में मोटर सायकल सहित गिरा हुआ है । पुलिस को सूचना दी गई तो एंबुलेंस वाले आये और मेरे पिता को बाहर निकाला और अस्पताल ले गये वहां पर डाक्टरों के द्वारा मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया गया । इंजीनियर दीपक खण्डेलवाल एवं कार्यपालन अभियंता ए . के चौरसिया की देखरेख में ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से किया जा रहा है    
error: Content is protected !!