छत्तीसगढजिला अधिवक्ता संघ के एडवोकेट प्रीमियर लीग (एपीएल) 2023 का भव्य आयोजन...

जिला अधिवक्ता संघ के एडवोकेट प्रीमियर लीग (एपीएल) 2023 का भव्य आयोजन 20 अप्रैल से…

बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर वकीलों के मानसिक विकास और काम के दौरान के तनाव को कम करने के लिए प्रदेश स्तरीय एपीएल का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 20 अप्रैल की शाम से शुरू होकर 28 अप्रैल की शाम को फाइनल मैच के साथ समापन होगा।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिवक्ताओं की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। खेल का शुभारंभ 20 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय श्याम अग्रवाल, पोर्टफोलियो जज बिलासपुर, जस्टिस दीपक तिवारी, जस्टिस राकेश मोहन पांडेय, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत सहित अन्य न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति, ऑल इंडिया बार कौंसिल के सदस्य शैलेन्द्र दुबे और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रमाशंकर प्रसाद सहित जिले के सभी न्यायाधीश, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ, जिला अधिवक्ता संघ, बिलासपुर के सभी विद्वान अधिवक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।

इस आयोजन के प्रमुख जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव कमल किशोर सिंह, क्रीड़ा सचिव मनोज पाठक,अनिल सिंह चौहान एवं दिनेश प्रसाद ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त आयोजन जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रथम बार छत्तीसगढ़ प्रदेश में फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 128 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है।

अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बताया कि खिलाड़ियों की विधिवत प्रक्रिया के अनुसार बोली लगाकर आयोजन समिति में पंजीकृत क्रिकेट टीम के मालिकों ने अपनी टीम तैयार की। आयोजन समिति में पंजीकृत आठ टीमों में डी ज्यूरे ब्रदर्स, दुबे किग्स मेन, एम. एस. लायंस, अखत वारियर्स, एन. पी. एस. पॅथर्स, डी. के. किंग्स राइडर्स, आस्क. डी. ग्रेट चैलेंजर्स, एस. जे. डी. राइजर्स शामिल हैं।

संपूर्ण आयोजन आई पी एल की तर्ज पर लगभग उसी अनुरूप कराया जा रहा है। यह मैच प्रो सॉफ्टबॉल से खेला जाएगा।प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। इस प्रतियोगिता की विजयी टीम को ₹51000 नगद और शील्ड प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹21000 नगद और उन्हें भी शील्ड प्रदान की जाएगी । मैदान की संपूर्ण व्यवस्था दिनेश प्रसाद एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं द्वारा दिन रात मेहनत कर तैयार की जा रही है। उक्त आयोजन में उपस्थित होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ियों में राजेश चौहान, दुर्ग एवं ईश्वर पांडेय, रीवा से संपर्क किया गया है । उनके द्वारा भी उक्त आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं देकर संपूर्ण आयोजन के मध्य उपस्थित होने के प्रयास का आश्वासन दिया गया है।

अधिवक्ताओं ने पत्रकारों को बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बनायी गयी हैं एवं उनके बीच कार्य का विभाजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर वकीलों के मानसिक विकास और काम के दौरान के तनाव को कम करने के लिए प्रदेश स्तरीय एपीएल का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 20 अप्रैल की शाम से शुरू होकर 28 अप्रैल की शाम को फाइनल मैच के साथ समापन होगा।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिवक्ताओं की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। खेल का शुभारंभ 20 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय श्याम अग्रवाल, पोर्टफोलियो जज बिलासपुर, जस्टिस दीपक तिवारी, जस्टिस राकेश मोहन पांडेय, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत सहित अन्य न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति, ऑल इंडिया बार कौंसिल के सदस्य शैलेन्द्र दुबे और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रमाशंकर प्रसाद सहित जिले के सभी न्यायाधीश, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ, जिला अधिवक्ता संघ, बिलासपुर के सभी विद्वान अधिवक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।

इस आयोजन के प्रमुख जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव कमल किशोर सिंह, क्रीड़ा सचिव मनोज पाठक,अनिल सिंह चौहान एवं दिनेश प्रसाद ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त आयोजन जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रथम बार छत्तीसगढ़ प्रदेश में फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 128 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बताया कि खिलाड़ियों की विधिवत प्रक्रिया के अनुसार बोली लगाकर आयोजन समिति में पंजीकृत क्रिकेट टीम के मालिकों ने अपनी टीम तैयार की। आयोजन समिति में पंजीकृत आठ टीमों में डी ज्यूरे ब्रदर्स, दुबे किग्स मेन, एम. एस. लायंस, अखत वारियर्स, एन. पी. एस. पॅथर्स, डी. के. किंग्स राइडर्स, आस्क. डी. ग्रेट चैलेंजर्स, एस. जे. डी. राइजर्स शामिल हैं। संपूर्ण आयोजन आई पी एल की तर्ज पर लगभग उसी अनुरूप कराया जा रहा है। यह मैच प्रो सॉफ्टबॉल से खेला जाएगा।प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। इस प्रतियोगिता की विजयी टीम को ₹51000 नगद और शील्ड प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹21000 नगद और उन्हें भी शील्ड प्रदान की जाएगी । मैदान की संपूर्ण व्यवस्था दिनेश प्रसाद एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं द्वारा दिन रात मेहनत कर तैयार की जा रही है। उक्त आयोजन में उपस्थित होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ियों में राजेश चौहान, दुर्ग एवं ईश्वर पांडेय, रीवा से संपर्क किया गया है । उनके द्वारा भी उक्त आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं देकर संपूर्ण आयोजन के मध्य उपस्थित होने के प्रयास का आश्वासन दिया गया है। अधिवक्ताओं ने पत्रकारों को बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बनायी गयी हैं एवं उनके बीच कार्य का विभाजन किया गया है।
error: Content is protected !!