छत्तीसगढपुलिस की सरप्राइज चेकिंग से मचा हड़कंप, शराब पीकर वाहन चलाने वालों...

पुलिस की सरप्राइज चेकिंग से मचा हड़कंप, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाई

बिलासपुर। शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग मे शामिल। वही काले रंग की सनफ़िल्म कार मे लगाकर चलाने वाले के खिलाफ की गयी वैधानिक कार्यवाही और भविष्य मे नहीं लगाने दी गयी समझाईस। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित प्वाइंट गांधी चौक महाराणा प्रताप चौक हुंडई चौक महामाया चौक मंगला चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग गुरुनानक चौक गुम्बर चौक पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 42 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 126 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान 33400 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग मे शामिल। वही काले रंग की सनफ़िल्म कार मे लगाकर चलाने वाले के खिलाफ की गयी वैधानिक कार्यवाही और भविष्य मे नहीं लगाने दी गयी समझाईस। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित प्वाइंट गांधी चौक महाराणा प्रताप चौक हुंडई चौक महामाया चौक मंगला चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग गुरुनानक चौक गुम्बर चौक पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 42 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 126 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान 33400 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।
error: Content is protected !!