छत्तीसगढगर्मी ऐसी की ट्रांसफार्मर में लगी आग, आसपास के पेड़ हुए खाक,...

गर्मी ऐसी की ट्रांसफार्मर में लगी आग, आसपास के पेड़ हुए खाक, जिम्मेदार विभाग की लापरवाही आई सामने, ऐसी स्थिति से निपटने पूरी तरह से नही तैयार

बिलासपुर। गर्मी ने तो अभी अपना रौद्र रूप दिखाना भी शुरू नहीं किया है फिर भी यह कह सकते है की गर्मी ने ट्रायल शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है। इसी दरम्यान शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक संजय तरुण पुष्कर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी तेज हो गई की आग की लपटे आसपास के पेड़ो को अपने चपेटे मैंने लिया। लोगो की भीड़ रोड में जमा हो गई। कुछ लोगो ने जिम्मेदार विभाग को इसकी सूचना भी दी लेकिन गर्मी में सुख सुविधा से कौन वंचित होना चाहता है। लिहाजा जिम्मेदार ऑफिस में ही जमे रहे। घटना स्थल से कुछ दूर स्थित अग्निशामक विभाग को भी पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया।

मजा तो तब शुरू हुआ जब जिम्मेदारों ने आग बुझाने विभाग के सबसे छोटे अग्निशामक वाहन को भेजा लेकिन वो भी खराब निकला। लगातार प्रयास करने के बाद भी अग्निशामक वाहन शुरू नही हुआ। आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी तब विभाग ने दूसरा अग्निशामक वाहन भेजा तब जाकर आग पर काबू पाया गया। विभागों द्वारा ऐसी लापरवाही आम है। बहरहाल इससे यह कहा जा सकता है को जिम्मेदार विभाग अभी भी इस आपदा से निपटने पूरी तरह से तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। गर्मी ने तो अभी अपना रौद्र रूप दिखाना भी शुरू नहीं किया है फिर भी यह कह सकते है की गर्मी ने ट्रायल शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है। इसी दरम्यान शुक्रवार को मुंगेली नाका चौक संजय तरुण पुष्कर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी तेज हो गई की आग की लपटे आसपास के पेड़ो को अपने चपेटे मैंने लिया। लोगो की भीड़ रोड में जमा हो गई। कुछ लोगो ने जिम्मेदार विभाग को इसकी सूचना भी दी लेकिन गर्मी में सुख सुविधा से कौन वंचित होना चाहता है। लिहाजा जिम्मेदार ऑफिस में ही जमे रहे। घटना स्थल से कुछ दूर स्थित अग्निशामक विभाग को भी पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया। मजा तो तब शुरू हुआ जब जिम्मेदारों ने आग बुझाने विभाग के सबसे छोटे अग्निशामक वाहन को भेजा लेकिन वो भी खराब निकला। लगातार प्रयास करने के बाद भी अग्निशामक वाहन शुरू नही हुआ। आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी तब विभाग ने दूसरा अग्निशामक वाहन भेजा तब जाकर आग पर काबू पाया गया। विभागों द्वारा ऐसी लापरवाही आम है। बहरहाल इससे यह कहा जा सकता है को जिम्मेदार विभाग अभी भी इस आपदा से निपटने पूरी तरह से तैयार नहीं है।
error: Content is protected !!