छत्तीसगढग्राम पाली में हनुमान जन्मोत्सव पर रथ मे सवार हनुमान जी की...

ग्राम पाली में हनुमान जन्मोत्सव पर रथ मे सवार हनुमान जी की निकली भव्य शोभा रैली

संजय सराफ (संजू) जांजगीर-चांपा/पाली। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मारुती नंदन सेवा समिति एवं समस्त युवा शक्ति एवं सनातनी सर्व हिन्दू समाज द्वारा ग्राम पाली में शोभा यात्रा रैली निकाली गई।

महापर्व श्रीराम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मारुती नंदन सेवा समिति एवं समस्त युवा शक्ति एवं सनातनी सर्व हिन्दू समाज द्वारा ग्राम पाली में भव्य शोभा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें भक्ति के रंग में डूबे समस्त भक्तजन एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री हनुमान जी का नारा लगाकर जयजयकार करते नजर आये।इस भव्य आयोजन में छोटे छोटे बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया आयोजक समिति के भक्तजन व गणमान्य नागरिकजन बढ़ चढ़कर अपनी सहभगिता निभाई।

*पूरे ग्राम मे किया भ्रमण*

भक्ति के रंग में सराबोर बालकों ने श्रीराम भक्त श्री हनुमान की जन्मोत्सव में निकाली गई शोभा यात्रा में उत्साहित नजर आए। वहीं स्थानीय भक्तजनों ने यात्रा की शुरुआत ग्राम हृदय स्थल हनुमान मंदिर सोनार मोहल्ला से शोभा यात्रा की शुरुवात हुई और पूरे ग्राम मे भ्रमण किया।

*श्री राम जय श्री हनुमान के नारे पुरा ग्राम मे गूंजे*

जय राम जय श्री राम जय श्री हनुमान के नारे भक्त लगते हुए पूरा ग्राम भ्रमण किया गया। हनुमान भक्तों का मंदिर तथा रास्ते मे लोग आरती पूजन कर परिवार की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।इस बीच डीजे की धुन पर भक्तजन उत्साहित होकर ये भगवा रंग गीत एवं श्री रामजी की सेना चली गीत पर जमकर थिरके और जयघोष किए। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर भक्तजनों द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

*मुस्लिम भाइयो ने शोभा यात्रा का किया स्वागत और साथ ही प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया*

ग्राम पाली मे मुस्लिम भाइयो द्वारा बहुत ही अच्छी तरह श्री हनुमान जी के शोभा यात्रा का स्वागत कर सभी भक्तो को प्रसाद वितरण कर और शरबत पिलाई और साथ ही श्री राम के नारे के साथ डी. जे. मे नाच गाना किया और यात्रा को सफल बनाने मे पूर्ण योगदान दिया। यात्रा की सुरुवात सोनार वारा से होकर पूरे ग्राम भ्रमण कर वापस श्री हनुमान जी के दरबार मे पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को विश्राम दिया गया तत्पश्चात हनुमान जी के दरबार मे प्रसाद वितरण किया गया। मारुती नंदन सेवा समिति द्वारा इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओ को हृदय से धन्यवाद दिया और प्रति वर्ष इस शोभा यात्रा मे सहयोग की प्राथना किया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

संजय सराफ (संजू) जांजगीर-चांपा/पाली। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मारुती नंदन सेवा समिति एवं समस्त युवा शक्ति एवं सनातनी सर्व हिन्दू समाज द्वारा ग्राम पाली में शोभा यात्रा रैली निकाली गई। महापर्व श्रीराम भक्त श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मारुती नंदन सेवा समिति एवं समस्त युवा शक्ति एवं सनातनी सर्व हिन्दू समाज द्वारा ग्राम पाली में भव्य शोभा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें भक्ति के रंग में डूबे समस्त भक्तजन एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री हनुमान जी का नारा लगाकर जयजयकार करते नजर आये।इस भव्य आयोजन में छोटे छोटे बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया आयोजक समिति के भक्तजन व गणमान्य नागरिकजन बढ़ चढ़कर अपनी सहभगिता निभाई। *पूरे ग्राम मे किया भ्रमण* भक्ति के रंग में सराबोर बालकों ने श्रीराम भक्त श्री हनुमान की जन्मोत्सव में निकाली गई शोभा यात्रा में उत्साहित नजर आए। वहीं स्थानीय भक्तजनों ने यात्रा की शुरुआत ग्राम हृदय स्थल हनुमान मंदिर सोनार मोहल्ला से शोभा यात्रा की शुरुवात हुई और पूरे ग्राम मे भ्रमण किया। *श्री राम जय श्री हनुमान के नारे पुरा ग्राम मे गूंजे* जय राम जय श्री राम जय श्री हनुमान के नारे भक्त लगते हुए पूरा ग्राम भ्रमण किया गया। हनुमान भक्तों का मंदिर तथा रास्ते मे लोग आरती पूजन कर परिवार की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।इस बीच डीजे की धुन पर भक्तजन उत्साहित होकर ये भगवा रंग गीत एवं श्री रामजी की सेना चली गीत पर जमकर थिरके और जयघोष किए। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर भक्तजनों द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। *मुस्लिम भाइयो ने शोभा यात्रा का किया स्वागत और साथ ही प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया* ग्राम पाली मे मुस्लिम भाइयो द्वारा बहुत ही अच्छी तरह श्री हनुमान जी के शोभा यात्रा का स्वागत कर सभी भक्तो को प्रसाद वितरण कर और शरबत पिलाई और साथ ही श्री राम के नारे के साथ डी. जे. मे नाच गाना किया और यात्रा को सफल बनाने मे पूर्ण योगदान दिया। यात्रा की सुरुवात सोनार वारा से होकर पूरे ग्राम भ्रमण कर वापस श्री हनुमान जी के दरबार मे पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को विश्राम दिया गया तत्पश्चात हनुमान जी के दरबार मे प्रसाद वितरण किया गया। मारुती नंदन सेवा समिति द्वारा इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओ को हृदय से धन्यवाद दिया और प्रति वर्ष इस शोभा यात्रा मे सहयोग की प्राथना किया।।
error: Content is protected !!