जांजगीर चांपा। हनुमान जन्म उत्सव गुरुवार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। हनुमान जन्मोत्सव नगर सहित जिले के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं नहरिया बाबा प्रांगण में श्री राम सेवा समिति जांजगीर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर शाम 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया रहा है जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। इस वर्ष हनुमान जयंती गुरुवार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस बार हनुमान जयंती उदयातिथि के अनुसार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। हनुमान जी शिव के 11 वें रूदावतार और भगवान राम विष्णु के 7 वें अवतार है।
आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप शर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रभाकर तिवारी, विजय साहू, शरद जायसवाल(संजू), सुनील बंजारे, उज्जवल तिवारी, आशीष गौरहा, मनीष थवाईत, राहुल सिंह, अविनाश राठौर, शशिकांत मिश्रा, गौरव सिंह (अमित), विकास पाण्डेय, प्रशुन तिवारी, अनीश शर्मा, प्रशांत तिवारी, हर्षवर्धन बघेल, श्रीकांत मिश्रा, वैभव गौरहा, आदर्श सिंह, अंकित शर्मा, अमन कौशिक, आकाश पाण्डेय, रूद्र जगत सहित सभी सदस्य तैयारी मे लगें है।