क्राइमबाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफास, दर्जनों गाड़ी चोरी का मामला 7...

बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफास, दर्जनों गाड़ी चोरी का मामला 7 आरोपी गिरफ्तार

संजय सराफ (संजू) जांजगीर चांपा। सालो से चल रहे इस गाड़ी चोरी की वारदात का आखिर पुलिस ने पर्दाफास कर ही दिया , जिसमे 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने दर्जनों बाइक चोरी की है ।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस कई महिनों से इस बाइक चोरी हो रहे मामलो के चोरो के पीछे लगी हुई थी इसी बीच पुलिस को एक जानकारी हाथ लगी कि बस स्टेड जांजगीर विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी तस्दीक हेतु थाना कोतवाली से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखे तो एक पेशन प्रो मोटरसायकल के साथ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजयेश साहू उम्र 35 साल ग्राम रसेडा थाना अकतलरा का रहने वाला बताया। उसके पास रखे मोटरसायकल पेशन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटरसायकल होना और उसे बेचने हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया। आरोपी विजयेश ने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत है इसलिए मोटरसायकल चोरी कर और उसे बेच कर अपना शौक पुरा करता है और बस के माध्यम से मोटरसायकल चोरी करने अलग अलग जिले में जाकर मोटरसायकल मालिक के साथ मिलकर दोस्ती कर मोटर सायकल मालिक को गुमराह कर मौका देख कर मोटरसायकल को चोरी कर चला जाता था। माह जनवरी 2017 में पत्थलगांव से एक पेशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखा था। माह फरवरी 2017-18 में रायगढ रेल्वे स्टेशन के पास से एक एच एफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर कोसमंदा चाम्पा निवासी राजकुमार राठौर के पास 8 हजार रूपये में बेच दिया था। माह मई जुन 2018 में खरसिया से एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेडर को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 15 हजार में बेच दिया। माह जुलाई अगस्त 2018 में मुडापार कोरबा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 25 हजार रूपये में बेच दिया। साल 2018 में पुसौर से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर गोदैईया रतनपुर निवासी रूपेश केवट के पास 10 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में मालखरौदा से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर नवागांव सीपत निवासी साखी गोपाल निर्मलकर के पास 12 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में बिल्हा जिला बिलासपुर से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 8 हजार में बेंच दिया। वर्ष 2019 में दगौरी बिल्हा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 14 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में सिमगा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर कबीरदास मानिकपुरी जवाहर पारा अकलतरा निवासी के पास 15 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में तखतपुर जिला बिलासपुर से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल पेशन प्रो को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना बताया। उक्त सभी मोटरसायकल को बेचने से प्राप्त रकम को जुआ खेलने एवं खाने पीने में खर्च कर करना बताया गया। विजयेश साहू के घर रसेड़ा से उसके घर के कोठा में छिपा कर रखा मो0सा0 03 नग को जप्त किया गया उसके बाद कबीरदास मानिकपुरी के पास से एक मोटर सायकल, रैनपुर जाकर सुरज कुमार कैवर्त के पास से 02 नग मोटर सायकल, ग्राम गोदइया रूपेश कैवर्त के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम नवागांव थाना सीपत साखी गोपाल निर्मलकर के पास से 01 मोटर सायकल, चांपा जितेन्द्र सिदार के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम कोसमंदा राजकुमार राठौर से 01 मोटर सायकल इस प्रकार कुल 12 मोटर सायकल कुल कीमती 08 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपीयों से जप्त की हुई गाड़ी की जानकारी

01. चेचिस नंबर MBLHAR032J9B13691

CG13AD1693 सुपर स्प्लेंडर,

02 चेचिस नम्बर MBLHAW025JHH06153

Cg13AF0528 एचएफ डीलक्स

03. चेचिस नम्बर MBLHAW029KGD02405

CG11AS6186 एचएफ डीलक्स

04. चेचिस नम्बर MBLHAC023KHH05921

CG12AZ7801 एचएफ डीलक्स

05. चेचिस नम्बर MBLHAR237JHA15967

CG11AN0717 एचएफ डीलक्स

06. चेचिस नम्बर MBLHAR205JGE28224

CG13AD0495 एचएफ डीलक्स

07. चेचिस नम्बर MBLHAR05XJ9A04007

CG10AK9446 एचएफ डीलक्स

08. चेचिस नम्बर MBLHAR205J9M00182

CG10AS7339 एचएफ डीलक्स

09. चेचिस नम्बर MBLHA11ATGGJ07835

CG10BC3100 एचएफ डीलकस

10 चेचिस नम्बर

MBLHAR206JHC11131

CG04MD9187 एचएफ डीलक्स

11. चेचिस नम्बर MBLHAR187JHH10625

Cg22M1637 पैशन प्रो

12. चेचिस नम्बर MBLHAR201HGF09313

एचएफ डिलक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

संजय सराफ (संजू) जांजगीर चांपा। सालो से चल रहे इस गाड़ी चोरी की वारदात का आखिर पुलिस ने पर्दाफास कर ही दिया , जिसमे 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने दर्जनों बाइक चोरी की है । पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस कई महिनों से इस बाइक चोरी हो रहे मामलो के चोरो के पीछे लगी हुई थी इसी बीच पुलिस को एक जानकारी हाथ लगी कि बस स्टेड जांजगीर विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी तस्दीक हेतु थाना कोतवाली से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखे तो एक पेशन प्रो मोटरसायकल के साथ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजयेश साहू उम्र 35 साल ग्राम रसेडा थाना अकतलरा का रहने वाला बताया। उसके पास रखे मोटरसायकल पेशन प्रो के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटरसायकल होना और उसे बेचने हेतु ग्राहक का तलाश करना बताया। आरोपी विजयेश ने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत है इसलिए मोटरसायकल चोरी कर और उसे बेच कर अपना शौक पुरा करता है और बस के माध्यम से मोटरसायकल चोरी करने अलग अलग जिले में जाकर मोटरसायकल मालिक के साथ मिलकर दोस्ती कर मोटर सायकल मालिक को गुमराह कर मौका देख कर मोटरसायकल को चोरी कर चला जाता था। माह जनवरी 2017 में पत्थलगांव से एक पेशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखा था। माह फरवरी 2017-18 में रायगढ रेल्वे स्टेशन के पास से एक एच एफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर कोसमंदा चाम्पा निवासी राजकुमार राठौर के पास 8 हजार रूपये में बेच दिया था। माह मई जुन 2018 में खरसिया से एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेडर को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 15 हजार में बेच दिया। माह जुलाई अगस्त 2018 में मुडापार कोरबा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर चाम्पा निवासी जितेन्द्र सिदार को 25 हजार रूपये में बेच दिया। साल 2018 में पुसौर से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर गोदैईया रतनपुर निवासी रूपेश केवट के पास 10 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में मालखरौदा से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर नवागांव सीपत निवासी साखी गोपाल निर्मलकर के पास 12 हजार में बेच दिया। वर्ष 2018 में बिल्हा जिला बिलासपुर से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 8 हजार में बेंच दिया। वर्ष 2019 में दगौरी बिल्हा से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर रैनपुर रतनपुर निवासी सुरज कुमार केंवट के पास 14 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में सिमगा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर कबीरदास मानिकपुरी जवाहर पारा अकलतरा निवासी के पास 15 हजार में बेचना। वर्ष 2019 में तखतपुर जिला बिलासपुर से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल एच एफ डिलक्स को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना। वर्ष 2019 में भाठापारा जिला बलौदाबाजार से एक मोटरसायकल पेशन प्रो को चोरी कर अपने घर रसेडा में रखना बताया। उक्त सभी मोटरसायकल को बेचने से प्राप्त रकम को जुआ खेलने एवं खाने पीने में खर्च कर करना बताया गया। विजयेश साहू के घर रसेड़ा से उसके घर के कोठा में छिपा कर रखा मो0सा0 03 नग को जप्त किया गया उसके बाद कबीरदास मानिकपुरी के पास से एक मोटर सायकल, रैनपुर जाकर सुरज कुमार कैवर्त के पास से 02 नग मोटर सायकल, ग्राम गोदइया रूपेश कैवर्त के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम नवागांव थाना सीपत साखी गोपाल निर्मलकर के पास से 01 मोटर सायकल, चांपा जितेन्द्र सिदार के पास से एक मोटर सायकल, ग्राम कोसमंदा राजकुमार राठौर से 01 मोटर सायकल इस प्रकार कुल 12 मोटर सायकल कुल कीमती 08 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों से जप्त की हुई गाड़ी की जानकारी 01. चेचिस नंबर MBLHAR032J9B13691 CG13AD1693 सुपर स्प्लेंडर, 02 चेचिस नम्बर MBLHAW025JHH06153 Cg13AF0528 एचएफ डीलक्स 03. चेचिस नम्बर MBLHAW029KGD02405 CG11AS6186 एचएफ डीलक्स 04. चेचिस नम्बर MBLHAC023KHH05921 CG12AZ7801 एचएफ डीलक्स 05. चेचिस नम्बर MBLHAR237JHA15967 CG11AN0717 एचएफ डीलक्स 06. चेचिस नम्बर MBLHAR205JGE28224 CG13AD0495 एचएफ डीलक्स 07. चेचिस नम्बर MBLHAR05XJ9A04007 CG10AK9446 एचएफ डीलक्स 08. चेचिस नम्बर MBLHAR205J9M00182 CG10AS7339 एचएफ डीलक्स 09. चेचिस नम्बर MBLHA11ATGGJ07835 CG10BC3100 एचएफ डीलकस 10 चेचिस नम्बर MBLHAR206JHC11131 CG04MD9187 एचएफ डीलक्स 11. चेचिस नम्बर MBLHAR187JHH10625 Cg22M1637 पैशन प्रो 12. चेचिस नम्बर MBLHAR201HGF09313 एचएफ डिलक्स
error: Content is protected !!