क्राइमकोचिंग सेंटर का टूटा ताला, अज्ञात चोर ने नगद सहित हजारों का...

कोचिंग सेंटर का टूटा ताला, अज्ञात चोर ने नगद सहित हजारों का सामान किया पार

बिलासपुर। अज्ञात चोर ने कोचिंग सेंटर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर निवासी सूरज कुमार साहू गांधी चौक स्थित बिहारी टाकीज के सामने संकल्प स्टडी सर्कल सेंटर नाम से कोचिंग सेंटर का संचालन करते है। सोमवार को रात कोचिंग सेंटर बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह 7 बजे कोचिंग सेंटर का कर्मचारी पवन निर्मलकर ने सूरज साहू को ऑफिस का ताला टूटने की जानकारी दी। अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। ऑफिस के दराज में रखे 24 हजार रुपये गायब थे। साथ ही ऑफिस में जैकेट, टॉवेल आदि गायब मिले। चोर ने ऑफिस में आग लगाने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 435, 457 के तहत अपराध दर्ज कर चोर के तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। अज्ञात चोर ने कोचिंग सेंटर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर निवासी सूरज कुमार साहू गांधी चौक स्थित बिहारी टाकीज के सामने संकल्प स्टडी सर्कल सेंटर नाम से कोचिंग सेंटर का संचालन करते है। सोमवार को रात कोचिंग सेंटर बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह 7 बजे कोचिंग सेंटर का कर्मचारी पवन निर्मलकर ने सूरज साहू को ऑफिस का ताला टूटने की जानकारी दी। अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। ऑफिस के दराज में रखे 24 हजार रुपये गायब थे। साथ ही ऑफिस में जैकेट, टॉवेल आदि गायब मिले। चोर ने ऑफिस में आग लगाने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 435, 457 के तहत अपराध दर्ज कर चोर के तलाश में जुट गई है।
error: Content is protected !!