छत्तीसगढअब ये ट्रेनें चलेंगी उसलपुर से, बिलासपुर स्टेशन जाने का झंझट खत्म,...

अब ये ट्रेनें चलेंगी उसलपुर से, बिलासपुर स्टेशन जाने का झंझट खत्म, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत जाना पड़ेगा उसलापुर स्टेशन

बिलासपुर। रेलवे के इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों को इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें करीब 20 से 25 से मिनट टाइम लगता है। इससे बिलासपुर स्टेशन पर लोड कम होगा।

रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल, 2023 से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा उसलापुर होकर किया जायेगा | जिसके अनुसार (1) 15159 / 15160 छपरा-दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स, (2) 12853 / 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं ( 4 ) 12549 / 12550 दुर्ग- जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। रेलवे के इस फैसले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों को इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें करीब 20 से 25 से मिनट टाइम लगता है। इससे बिलासपुर स्टेशन पर लोड कम होगा। रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 24 अप्रैल, 2023 से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा उसलापुर होकर किया जायेगा | जिसके अनुसार (1) 15159 / 15160 छपरा-दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स, (2) 12853 / 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं ( 4 ) 12549 / 12550 दुर्ग- जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।
error: Content is protected !!