चांपा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एम डी दीवान ने गुरुवार को सरस्वती शिशु मन्दिर चांपा के सभागार में ब्लॉक के सभी सीएसी एवं प्राथमिक, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों की बैठक ली। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करे। छात्रों गुणवत्ता सुधारने हेतु हम सबको प्रयासरत रहना है और इसके लिए सभी शिक्षकों को मोटिवेट करना आवश्यक है। नियमित समय पर सभी शिक्षक स्कूल पहुचे और पहले अध्यापन कार्य को प्राथमिकता देकर विभागीय जानकारी को समय पर उपलब्ध करावे उसका क्रियान्वयन करे ताकि सरकार की योजना सफल हो सके। उन्होंने सभी प्रधान पाठकों से प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन की जानकारी ऑनलाइन एंट्री अवश्य करें इसमें कोई कोताही नहीं बरते। ऑनलाइन नही होने की दशा में उस दिन का भुगतान नही होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रधान पाठकों की होगी । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई है जिसके कारण छात्रों में सीखने समझने की क्षमता कम हुई है उसको भी लर्निंग डिसेबिलिटी माना है ऐसी स्थिति में सभी शिक्षको की जिम्मेदारी बढ़ गई है सभी अध्यापन को गम्भीरता से लेकर अध्यापन करावे। सभी शिक्षको में काफी योग्यता है अपने योग्यताओ का परिचय देकर शिक्षा के सुधार में कार्य करे ताकि बम्हनीडीह का नाम रोशन हो। उन्होंने सभी प्रधान पाठकों से कहा कि जो भी शिक्षक छुट्टी में है उसको पाठकन में तत्काल दर्ज करें। उन्होंने सभी से शाला परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए यदि कोई भी स्कूल के स्वीपर सफाई पर लापरवाही बरत रहे है उसकी सूचना तत्काल बीईओ कार्यालय को उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड स्रोत समन्वयक हिरेन्द्र बेहार ने कहा कि यू डाइस डाटा एंट्री को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने क 54 स्कूलों के द्वारा अभी तक एंट्री शुरू नही किये जाने पर नाराजगी जतायी और सभी से शीघ्र एंट्री करने को कहा। उन्होंने बालवाड़ी केंद्रों में किये जाने वाले प्रिंट रिच को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। सुघ्घर पढ़वैया कार्यक्रम में पंजीकृत शालाओं के प्रधान पाठकों से थर्ड पार्टी निरीक्षण के तैयार रहने को कहा कभी भी राज्य स्तर से निरीक्षण की जा सकती है। उन्होंने सभी सीएसी को सामाजिक अंकेक्षण करने के निर्देश देते हुए सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलो का आडिट हो चुका है कलेक्टर का निर्देश है कि भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करें इसलिये आगामी दिनों में बीआरसी कार्यालय द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा सभी तैयार रहेंगे।