बिलासपुर। छात्रसंघ द्वारा स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा छात्र-छात्राओं के नामांकन शुल्क व विभिन्न मदों के फीस में अनियंत्रित रूप से लगभग 25 गुना वृद्धि करने के विरोध में कुलपति के नाम नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दे कि तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष नामांकन शुल्क के रूप में छात्र-छात्राओं से 100 से बढ़ाकर ₹2500 तक वसूले जा रहे हैं। अचानक छात्रों पर थोपे गये इस मोटी रकम से बच्चे परेशान हैं, जिसे वापस कराने की मांग को लेकर छात्रों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया और इसे वापस लेने तथा तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग रखी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कुलपति से बात करके छात्र हित में निर्णय लिए जाने की बात कही, छात्र संघ ने कहा इस प्रकार की बढ़ोत्तरी बच्चो के साथ अन्याय है और इस बढ़ोत्तरी का भुगतान हर छात्र करने में समर्थ नहीं है जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कुलपति से संपर्क करने की कोशिश की और छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्रहित में फैसला लेने के लिए कुलपति से चर्चा करेंगे।
इस दौरान विशेषतः छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, आकाश पांडेय, सूरज सिंह राजपूत, कुनाल मिश्रा, योगेश यादव, अमन दीक्षित, हिमांशु व अन्य शामिल रहे।