छत्तीसगढसहायक शिक्षक फिर छले गए, वेतन विसंगति और क्रमोन्नति का बजट में...

सहायक शिक्षक फिर छले गए, वेतन विसंगति और क्रमोन्नति का बजट में उल्लेख नही … ममता

चांपा। छग का बहुप्रतीक्षित अंतिम बजट से सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्तुत किया सहायक शिक्षको को काफी उम्मीद थी लेकिन बजट में उनकी मांगों को फिर से अनदेखी हुई । छतीसगढ़ सहायक शिक्षक ,समग्र शिक्षक जांजगीर चांपा के महासचिव ममता जायसवाल ने कहा कि सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने एवं क्रमोन्नति देने का वादा किया था लेकिन चार साल बाद भी शिक्षको की मांग पूरी नही हुई । बजट से पूर्व हमारे संगठन ने सहायक शिक्षको की मांगों से अवगत भी कराया गया था । इस बजट में हम सहायक शिक्षको को काफी उम्मीद थी मुख्यमंत्री से होली की सौगात मिलेगी लेकिन इस बजट में भी सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे उनको पूर्ण करने का कोई प्रावधान नही किया गया ।जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा व्याप्त है । सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर भी उतर गए थे लेकिन हर बार आश्वासन मिला और सहायक शिक्षको की मांगों को अनदेखा कर दिया गया । हम मुख्यमंत्री से उम्मीद मांग करेंगे कि अनुपूरक बजट में हमारी मांगो को शामिल कर अपने वादे पूरे करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। छग का बहुप्रतीक्षित अंतिम बजट से सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्तुत किया सहायक शिक्षको को काफी उम्मीद थी लेकिन बजट में उनकी मांगों को फिर से अनदेखी हुई । छतीसगढ़ सहायक शिक्षक ,समग्र शिक्षक जांजगीर चांपा के महासचिव ममता जायसवाल ने कहा कि सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने एवं क्रमोन्नति देने का वादा किया था लेकिन चार साल बाद भी शिक्षको की मांग पूरी नही हुई । बजट से पूर्व हमारे संगठन ने सहायक शिक्षको की मांगों से अवगत भी कराया गया था । इस बजट में हम सहायक शिक्षको को काफी उम्मीद थी मुख्यमंत्री से होली की सौगात मिलेगी लेकिन इस बजट में भी सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे उनको पूर्ण करने का कोई प्रावधान नही किया गया ।जिससे सहायक शिक्षकों में निराशा व्याप्त है । सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर भी उतर गए थे लेकिन हर बार आश्वासन मिला और सहायक शिक्षको की मांगों को अनदेखा कर दिया गया । हम मुख्यमंत्री से उम्मीद मांग करेंगे कि अनुपूरक बजट में हमारी मांगो को शामिल कर अपने वादे पूरे करेंगे ।
error: Content is protected !!