चांपा। गुरु घासीदास सेवा समिति कोसमंदा, जाटा, कमरीद, बाललपुर, सुखरीकला, कुरदा एवं जय सतनाम युवा समिति जगदल्ला चांपा के तत्वावधान में एक दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य आयोजन कोसमंडा भदरा खार जय स्तंभ के पास 5 फरवरी को किया जाएगा। सुबह 9:00 बजे गुरु घासीदास जी की पूजा एवं कलश स्थापना होगी। इसके बाद सुबह 10:00 बजे तोर मया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। दोपहर 2:00 जय स्तंभ पर ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती के विधायक प्रतिनिधि मनहरण राठोर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत बलौदा की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर करेंगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, संजय रत्नाकर, गजाधर कौशिक, श्रीमती अनीता सपन मिरी, समेलाल अनन्त, बुधराम कश्यप, देवकुमार यादव, सिवनी सरपंच लखे कुमारी राठौर, कुरदा सरपंच उर्वशी साहू, जीडी प्रधान, संत सोनन्त, यशवंत पटेल, ओमप्रकाश कुर्रे, गौतम राठौर एवं चूड़ामणि राठौर होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोर मया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी, जिसमें गायिका पुष्पा वैष्णव, गायक कौशल मिरी, गायिका ज्योति कंवर, गायक सुरेंद्र डहरिया अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत बालपुर सचिव राधेश्याम पाटले, बसंतपुर सचिव राजू लाल करियारे, विजय भारद्वाज, राकेश कुर्रे, कोसमंदा के पूर्व सरपंच देव प्रकाश खरे एवं कुरदा पटवारी अशोक कुमार बंजारे हैं। बालपुर सचिव राधेश्याम पाटले अंचल के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है।