चांपा। जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नकल प्रकरण मिलते ही नकल पर सख्ती शुरू हो गई है । शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नकल रोकने बनी अलग अलग उड़नदस्ता की टीम ने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया । बारहवीं बोर्ड के अंग्रेजी पर्चे की परीक्षा पर बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान की टीम चांपा के चार परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच कर निरीक्षण किया हालांकि नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए। टीम द्वारा लायंस हायर सेकेंडरी, कन्या उच्चतर माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक, हायर सेकेंडरी बरपाली एवं बालक हायर सेकेंडरी परीक्षा केंद्रों की जांच की। बीईओ ने सभी केन्द्राध्यक्षो को प्रवेश के समय सघन जांच कर ही परीक्षा कक्ष में भेजने का निर्देश दिए ताकि नकल पर नकेल कसा जा सके। उन्होंने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सिटिंग व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिये ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो। कुछ सेंटरो में उन्होंने पर्यवेक्षको की कमी पाए जाने पर तत्काल पर्यवेक्षको की ड्यटी हेतु शिक्षक उपलब्ध करवाए। उन्होंने सभी केंद्रों में माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का पालन कर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन करने के निर्देश दिए। बीईओ की टीम में मीनाक्षी मानसर, रश्मि मिश्रा, सुशील शर्मा, मंजुलता साहू , राजेश बरेठ शामिल है ।