क्राइमआरपीएफ बिलासपुर और थाना तोरवा की संयुक्त कार्रवाई से ट्रेन में मोबाइल...

आरपीएफ बिलासपुर और थाना तोरवा की संयुक्त कार्रवाई से ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ाया

बिलासपुर। रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मुल्कराज होटल सर्कुलेटिंग एरिया के पास एक व्यक्ति काला रंग के गमछे में बाँधकर चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना मिलते ही थाना तोरवा तथा आरपीएफ बिलासपुर द्वारा रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास घेराबंदी कर उक्तत हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर उसनेे अपना नाम रमन कुमार कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी बेल टुकरी थाना बलोदा जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ बताया। जिसके कब्जे में रखे एक काले रंग के गमछा को चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के 02 नग टच स्कीन मोबाईल एवं 03 नग की पैड मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मुल्कराज होटल सर्कुलेटिंग एरिया के पास एक व्यक्ति काला रंग के गमछे में बाँधकर चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना मिलते ही थाना तोरवा तथा आरपीएफ बिलासपुर द्वारा रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास घेराबंदी कर उक्तत हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर उसनेे अपना नाम रमन कुमार कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी बेल टुकरी थाना बलोदा जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ बताया। जिसके कब्जे में रखे एक काले रंग के गमछा को चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के 02 नग टच स्कीन मोबाईल एवं 03 नग की पैड मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
error: Content is protected !!