छत्तीसगढपूर्ण बहुमत से भाजपा बनाएगी सरकार : ओम माथुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी...

पूर्ण बहुमत से भाजपा बनाएगी सरकार : ओम माथुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी का दावा

बिलासपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हम कार्यकर्ताओं की बदौलत पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे। उन्होंने लगातार बढ़ती मंहगाई को सिरे से नकारते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने मंहगाई का जवाब दे दिया है। भाजपा की दो राज्यो में बनने जा रही सरकार से यह साफ हो गया है । भूपेश सरकार द्वारा धान का रेट 2800 रूपये किए जाने की घोषणा पर श्री माथुर ने कहा भाजपा इसका भी जवाब देगी।

माथुर ने बताया कि संगठनात्मक बैठक के सिलसिले में आज बिलासपुर के बाद कल शुक्रवार को अंबिकापुर और फिर शनिवार को रायपुर में उनका प्रवास रहेगा। इस दौरान प्रत्येक संभाग के सभी मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों तथा इसी तरह जिला अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक चर्चा और प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रवास के दौरान आगामी चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय कर इसकी रेगुलर मानिटरिंग की व्यवस्था भी की जानी है।

इस चुनाव के दौरान भाजपा का चेहरा कौन होगा..? इस सवाल पर श्री माथुर ने जवाब दिया कि कार्यकर्ताओं की राय और संसदीय बोर्ड के फैसले से ही इस बाबत कोई निर्णय हो सकता है। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि किसी राज्य में भाजपा बिना चेहरे के भी लड़ती है और किसी राज्य में किसी चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ा जाता है। यह वहां की परिस्थिति का आकलन कर संसदीय बोर्ड के द्वारा तय किया जाता है। पार्टी के दूसरे राज्यों के चुनाव में बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटे जाने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक राज्य में जिस रणनीति से चुनाव लड़ती है। कोई जरूरी नहीं है कि उसी रणनीति को किसी दूसरे राज्य में भी हुबहू लागू करें। समय काल परिस्थिति और स्थान के मुताबिक वक्त आने पर निर्णय लिए जाते हैं।

प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा करने का आधार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास और जनकल्याण के काम किए हैं उसके कारण ही छत्तीसगढ़ में भी अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। आगामी चुनाव में किन्हे टिकट दी जाएगी..? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट दी जाएगी। मतलब पार्टी, आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की संभावनाओं वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को विधानसभा का टिकट देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, जिला भाजपा प्रभारी मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री और अमर अग्रवाल तथा और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हम कार्यकर्ताओं की बदौलत पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे। उन्होंने लगातार बढ़ती मंहगाई को सिरे से नकारते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने मंहगाई का जवाब दे दिया है। भाजपा की दो राज्यो में बनने जा रही सरकार से यह साफ हो गया है । भूपेश सरकार द्वारा धान का रेट 2800 रूपये किए जाने की घोषणा पर श्री माथुर ने कहा भाजपा इसका भी जवाब देगी।

माथुर ने बताया कि संगठनात्मक बैठक के सिलसिले में आज बिलासपुर के बाद कल शुक्रवार को अंबिकापुर और फिर शनिवार को रायपुर में उनका प्रवास रहेगा। इस दौरान प्रत्येक संभाग के सभी मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों तथा इसी तरह जिला अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक चर्चा और प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रवास के दौरान आगामी चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय कर इसकी रेगुलर मानिटरिंग की व्यवस्था भी की जानी है।

इस चुनाव के दौरान भाजपा का चेहरा कौन होगा..? इस सवाल पर श्री माथुर ने जवाब दिया कि कार्यकर्ताओं की राय और संसदीय बोर्ड के फैसले से ही इस बाबत कोई निर्णय हो सकता है। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि किसी राज्य में भाजपा बिना चेहरे के भी लड़ती है और किसी राज्य में किसी चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ा जाता है। यह वहां की परिस्थिति का आकलन कर संसदीय बोर्ड के द्वारा तय किया जाता है। पार्टी के दूसरे राज्यों के चुनाव में बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटे जाने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक राज्य में जिस रणनीति से चुनाव लड़ती है। कोई जरूरी नहीं है कि उसी रणनीति को किसी दूसरे राज्य में भी हुबहू लागू करें। समय काल परिस्थिति और स्थान के मुताबिक वक्त आने पर निर्णय लिए जाते हैं।

प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा करने का आधार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास और जनकल्याण के काम किए हैं उसके कारण ही छत्तीसगढ़ में भी अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। आगामी चुनाव में किन्हे टिकट दी जाएगी..? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि विनिंग कैंडिडेट को ही टिकट दी जाएगी। मतलब पार्टी, आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की संभावनाओं वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को विधानसभा का टिकट देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, जिला भाजपा प्रभारी मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री और अमर अग्रवाल तथा और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!