छत्तीसगढबीईओ बम्हनीडीह ने किया परीक्षा केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण, 2 व्याख्याता...

बीईओ बम्हनीडीह ने किया परीक्षा केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण, 2 व्याख्याता के वेतन काटने एवं 2 शिक्षको को नोटिस 

चांपा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह ने गुरुवार को दसवीं बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। हिंदी पर्चे के साथ दसवीं की परीक्षा शुरू हुई। बम्हनीडीह ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों में 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीईओ एम डी दीवान में बाराद्वार के शासकीय कन्या उमावि, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्षो को व्यवस्था बनाकर बोर्ड के नियमो का पालन करते हुए परीक्षा संम्पन्न कराने के निर्देश दिए। कुछ केंद्रों में पर्यवेक्षकों की कमी पाए जाने पर वहाँ पर्यवेक्षकों व्यवस्था बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बाराद्वार के तीनों परीक्षा केंद्रों में नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए।

स्कूलों का भी किया निरीक्षण, 2 व्याख्याता के वेतन काटने एवं 2 शिक्षको को नोटिस 

बीईओ एम डी दीवान ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद स्कूलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झरना में दो व्यख्याता जीवविज्ञान भगत सिंह कंवर एवं वाणिज्य के व्याख्याता गोविंद राम राठौर प्राचार्य को बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। बीईओ ने उन दोनों व्यख्याताओ के एक दिन का वेतन काटने सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए। झरना के ही प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक उदयकांत राठौर भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे उनको नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा के प्रभारी प्रधान पाठक गणेशराम केरकेट्टा बिना अवकाश के 2 दिन से स्कूल से अनुपस्थित है उनको भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब नही देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह ने गुरुवार को दसवीं बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। हिंदी पर्चे के साथ दसवीं की परीक्षा शुरू हुई। बम्हनीडीह ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों में 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीईओ एम डी दीवान में बाराद्वार के शासकीय कन्या उमावि, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर केन्द्राध्यक्षो को व्यवस्था बनाकर बोर्ड के नियमो का पालन करते हुए परीक्षा संम्पन्न कराने के निर्देश दिए। कुछ केंद्रों में पर्यवेक्षकों की कमी पाए जाने पर वहाँ पर्यवेक्षकों व्यवस्था बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बाराद्वार के तीनों परीक्षा केंद्रों में नकल के एक भी प्रकरण नही पाए गए। स्कूलों का भी किया निरीक्षण, 2 व्याख्याता के वेतन काटने एवं 2 शिक्षको को नोटिस  बीईओ एम डी दीवान ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद स्कूलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झरना में दो व्यख्याता जीवविज्ञान भगत सिंह कंवर एवं वाणिज्य के व्याख्याता गोविंद राम राठौर प्राचार्य को बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। बीईओ ने उन दोनों व्यख्याताओ के एक दिन का वेतन काटने सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए। झरना के ही प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक उदयकांत राठौर भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे उनको नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा के प्रभारी प्रधान पाठक गणेशराम केरकेट्टा बिना अवकाश के 2 दिन से स्कूल से अनुपस्थित है उनको भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब नही देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
error: Content is protected !!