क्राइमपुलिस का धौस दिखा करता था अवैध वसूली, जब पुलिस ने पकड़ा...

पुलिस का धौस दिखा करता था अवैध वसूली, जब पुलिस ने पकड़ा तो उड़ गए होश

संजय सराफ (संजू) जांजगीर चांपा। ग्राम कुर्मा मे डर का महोल बना हुआ था। गाव के लोग और रास्ते मे आने जाने वाले लोग परेशान थे। बलोदा से आगे कोरबा रोड मे पुलिस की वर्दी वहन कर एक आदमी अवैध ढंग से वसूली करता था। लगातार पुलिस की ऐसी हरकतों से परेशान ग्रामवासियों ने बलौदा थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने वहा जाकर देखा तो पता चला की बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर एक व्यक्ति अपने बाइक CG12AB 5309 में घुम रहा है और आने जाने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हु तुम्हारा फाइन कटेगा कहकर डरा धमका रहा है तथा ग्रामीणों से अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसुल कर रहा है। बलौदा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम प्रकाश कुमार खूंटे बताया। आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

संजय सराफ (संजू) जांजगीर चांपा। ग्राम कुर्मा मे डर का महोल बना हुआ था। गाव के लोग और रास्ते मे आने जाने वाले लोग परेशान थे। बलोदा से आगे कोरबा रोड मे पुलिस की वर्दी वहन कर एक आदमी अवैध ढंग से वसूली करता था। लगातार पुलिस की ऐसी हरकतों से परेशान ग्रामवासियों ने बलौदा थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने वहा जाकर देखा तो पता चला की बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर एक व्यक्ति अपने बाइक CG12AB 5309 में घुम रहा है और आने जाने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हु तुम्हारा फाइन कटेगा कहकर डरा धमका रहा है तथा ग्रामीणों से अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसुल कर रहा है। बलौदा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम प्रकाश कुमार खूंटे बताया। आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।
error: Content is protected !!