बिलासपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर सहित दूर-दराज गांवों से आए ग्रामीण किसानों से मिलकर उनकी सामुदायिक और व्यक्तिगत समस्याएं इत्मीनान से सुनी। तत्काल हल हो सकने वाली समस्याओं का निदान कर गंभीर किस्म की समस्याओं को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर से आज लगभग 300 लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई।
जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए वार्ड क्र. 42 चन्द्रशेखर आजाद नगर बरखदान के निवासियों ने वार्ड में मूलभूत सुविधा के अभाव के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका वार्ड नगर निगम में आने के बाद किसी भी तरह का विकास नहीं किया जा रहा है। नाली, पेयजल सुविधा दिलाने के लिए कलेक्टर के समक्ष निवेदन किया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बेलगहना तहसील के कोनचरा निवासी श्री प्यारेलाल गंधर्व ने कलेक्टर से मुलाकात कर सिंचाई के लिए मंशीन पंप एवं पाइप दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में लेते हुए उप संचालक कृषि को सौंपा। सकरी तहसील के करहीपारा निरतु के राजेश लोनिया ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी निरतु में भूमि है, जिसके समीप एक शासकीय भूमि भी लगी हुई। इस शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया है। श्री लोनिया ने इस शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटवाने की बात कहीं ताकि उन्हें अपनी भूमि से आवागमन के लिए रास्ता मिल सके। कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को इस मामले की जांच करते हुए रास्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मस्तूरी तहसील के भटचौरा निवासी करन कुमार ने सीमांकन की नकल दिलवाने की गुहार लगाई। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम चिल्हाटी निवासी रामफल मान्ड्रे ने अपनी समस्या बताते हुए कलेक्टर के समक्ष उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। मान्ड्रे ने बताया कि कुछ बिल्डर्स और उनके साथियों द्वारा उनकी जमीन बलपूर्वक हथिया ली गई है। कलेक्टर ने इस मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा है। देवरीखुर्द की श्रीमती अनिता गोड़ ने निराश्रित पेंशन दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को संबंधित अधिकारी को सौंपा। ग्राम पंचायत गिरधौना के निवासियों ने सरपंच के द्वारा मजूदरी की राशि गबन करने संबंधी शिकायत की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उनके ग्राम पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य कराएं गए। जिसके मजदूरी का भुगतान सरपंच द्वारा 1 वर्ष होने के पश्चात् भी नहीं किया गया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।