बिलासपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आए आमजनों की समस्याओं को सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त कुछ आवेदनों का त्वरित समाधान किया, वहीं कुछ आवेदनों को टी.एल. में पंजीकृत करते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में कलेक्टर ने लगभग 133 मामलों की सुनवाई की।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। करगीरोड कोटा की सुशीला साहू ने कोटा-रतनपुर मुख्य मार्ग चैड़ीकरण हेतु उनके अधिग्रहित भूमि का वास्तविक मुआवजा पांच वर्ष बाद भी प्राप्त नहीं होने पर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इसे टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत घोरामार के सरपंच व ग्रामवासियों ने आवेदन पत्र देकर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम गढ़वट से आए श्री एवसराम कश्यप ने दिव्यांग पेंशन प्रदाय करने का निवेदन करते हुए बताया कि उनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होते हुए भी दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में रखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा को आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम बीजा के ग्रामीणों ने कोटवार विरेन्द्र रजक की शिकायत करते हुए बताया कि बीजा ग्राम के कोटवार ने 11 एकड़ की शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया है और गांव में गुंडागर्दी करता है। इसलिए ग्रामवासियों ने उन्हें पद से हटाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने कोटवार को हटाने हेतु एस.डी.एम. तखतपुर को निर्देशित किया। इसी तरह श्रीमती शशि कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने टीएल में रखते हुए आवास दिलाने हेतु निर्देशित किया। श्रीमती सविता बाई श्रीवास ने बताया कि विगत चार वर्षों से उन्हें मिल रही वृद्धा पेंशन विगत वर्ष से नहीं मिल रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। इस पर कलेक्टर ने वृद्धा पेंशन प्रदाय करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। इसी प्रकार श्रीमती लाजवंती आसवानी द्वारा विधवा पेंशन योजना के तहत 08 माह पूर्व स्वीकृत होने के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की बात कही। इस कलेक्टर ने सीएमओ बोदरी को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। सिरगिट्टी निवासी श्रीमती गायत्री यादव ने उनके नाती को निःशुल्क शिक्षा प्रदाय करने हेतु स्कूल में प्रवेश दिलाने का निवेदन किया। कलेक्टर ने उक्त आवेदन के निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। श्रीमती शीला आहुजा ने निराश्रित पेंशन बंद होने एवं पुराना पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पेंशन राशि दिलाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने सी.एम.ओ. बोदरी को पेंशन दिलाने हेतु निर्देशित किया। ग्राम कर्रा निवासी मोहन लाल केंवट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ए लाभ दिलाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने इस हेतु उप संचालक को निर्देशित किया।