*यूपी का गिरोह फेरी के बहाने करता था घरों की रेकी देता था चोरी डकैती को अंजाम*
*दिनांक 14-15/12/2021 की रात में डभरा के एक कस्बे नवापारा में जेवर व लाखों की नगदी रकम चोरी करना किया स्वीकार ।*
दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा, पिस्टल, चाकू बाइक, मोबाइल और औजारों की जप्ती
आरोपियों के अन्य जिलों में भी चोरी के मिले रिकार्ड, फरार 03 आरोपियों की सघन पता तलाश जारी
खरसिया। विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा खरसिया क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए गए कड़ाई से निर्देश के बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर खरसिया क्षेत्र में संदिग्धों की पतासाजी और रात्रि गस्त सुदृढ़ किया गया था, जिसका असर तत्काल देखने को मिला और नतीजे के तौर पर खरसिया पुलिस एक बड़ी डकैती की फूल प्रूफ प्लानिंग को फेल करने में सफल रही। हथियारों से लैस डकैतों की योजना पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था से धरी की धरी रह गई। पुलिस द्वारा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया मौके से फरार 04 आरोपियों में से एक को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा, लाइट पिस्टल बाइक बटन चाकू मोबाइल ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार तथा गमछा रस्सी, बैग आदि की जप्ती की गई है. आरोपियों को डकैती की तैयारी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।
घटना दिनांक 19/12/2021 की रात्रि टाऊन गश्त पर टीआई खरसिया सुम्मत साहू रवाना हुए थे। जिन्हे गस्त दौरान दो आरक्षकों द्वारा सूचना दिया गया कि महका रोड तरफ का बीएसएनएल टावर के बगल में पांच व्यक्ति छूप कर बैठे हैं तथा गोविंद कॉलोनी में डकैती डालने की बात कर रहे है, जिनके पास बंदूक भी है। हथियार लैस के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये उनके दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा चौकी एवं थाने के स्टाफ को आरोपियों की घेराबंदी करने सभी को निर्देश दीया गया। विधिवत कार्यवाही के लिये गवाहों को भी साथ रखा गया, जिसके बाद सुरक्षात्मक तरीके से पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी की गई ।
जहां डकैती की तैयारी करते हुए 5 व्यक्ति बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भागते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए ।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सोहेल खान उर्फ सोहेल उर्फ छोटू उर्फ राजा पिता शमशेर खान उम्र 29 साल निवासी मनियावाला थाना अफजलगढ़ जिला बिजनोर (UP) हाल पता महलपारा वार्ड नंबर 2 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम *ग्राम छपोरा थाना मालखरौदा जिला जाजगीर-चांपा* का होना बताया तथा मौके से भाग निकले अपने साथियों का नाम विजय कुमार प्रजापति निवासी बिजनोर (UP), मोहम्मद फिरोज पिता हुसेन, सोनू पिता रहमुद्दीन, सतमान पिता मो. युनुस तीनों निवासी छपोरा का होना बताया।
मौके पर आरोपी सोहल खान की तलाशी लिया गया आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व 06 कारतूस एवं डकैती की योजना बना हुआ नक्शा मिला, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। घटनास्थल पर पुलिस टीम को दो बैग मिले एक बैग अंदर कपड़े (जीस जॅकेट शॉल) विजय के नाम का आधार कार्ड एटीएम औजार पाना पलाश बटन चाकू रेलवे टिकट गमछा 3 नग तथा दूसरे बैग में कपड़े के अलावा एक लाइट पिस्टल मेड इन चाइना लिखा हुआ एक मोबाइल रस्सी आदि मिला।
आरोपी सोहेल खान ने बताया कि जांजगीर मालखरोदा के छपोरा गांव में किराए में रहकर डभरा से खरसिया तक घूम घूम कर फेरी के बहाने घरों की रैकिंग करता था तथा घर को चिन्हित कर उसका नक्शा बनाता था और उत्तर प्रदेश में अपने साथी विजय कुमार प्रजापति फिरोज सोनू सलमान को बुला कर सभी मिलकर चोरी डकैती की घटना को अंजाम देते थे
आरोपी सोहेल खान बताया कि दिनांक 14-15/12/2021 की रात में डभरा के एक कस्बे नवापारा में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए जेवर व नगदी रकम की चोरी किये हैं । जिसके बाद अगली प्लानिंग के तहत खरसिया के गोविंद कॉलोनी में एक मकान में घुसकर लोगों को कट्टा का भय दिखाकर उनके हाथ पैर रस्सी से बांधकर डकैती डालने की योजना बनाकर बीएसएनएल टावर के पास इकट्ठा हुये थे। आरोपी द्वारा बीएसएनएल टावर के आगे निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक किनारे मोटरसाइकिल CT100 CG AN-2212 को छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी सोहेत यह भी बताया कि घटना के बाद सभी गोड़वाना ट्रेन से भागने की प्लानिंग किये थे। घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. / 2021 धारा 402.399 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना की सम्पूर्ण जानकारी पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये आसपास के जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं जीआरपी को सूचित कर खरसिया, छाल, भूपदेवपुर थाने के विवेचको की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पतासाजी के लिए विभिन्न ट्रेन रूट एवं बस रूट पर रवाना किया गया। साथ ही साइबर सेल को विभिन्न मोबाइल टावर के एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज चेक में लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस की एक टीम द्वारा फरार आरोपी विजय कुमार प्रजापति को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपी विजय कुमार प्रजापति के निशानदेही पर आरोपी से एक देशी कट्टा, 06 कारतूस, 2 मोबाइल, एक बाइक की जप्ती की गई है। आरोपी विजय प्रजापति द्वारा उसके साथियों को अलग-अलग दिशाओं में फरार होने की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस पार्टी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी।
फरार आरोपी
1.मोहम्मद फिरोज पिता हुसैन निवासी छपरा मुजफ्फरनगर छपरा (UP)
2.सोनू पिता रहमुद्दीन निवासी कसौली मुजफ्फरनगर छपरा (UP)
3.सलमान पिता मो. युनुस निवासी छपरा मुजफ्फरनगर छपरा (UP)