19 मार्च को प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर में
दिल्ली बदलीस, पंजाब बदलिस, अब बदलो छत्तीसगढ़ 2023
बिलासपुर। कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ-गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल, आदिवासी और पुलिस दोनों असुरक्षित है। आप संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश में लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव के साथ में सभी जिलों में जिला प्रभारी और जिला सचिव की घोषणा के साथ संगठन विस्तार और उसकी समीक्षा की जाएगी। अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के बुराड़ी के विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं। दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नहीं और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे, लोक लुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है। प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में आदिवासियों सहित आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक तक सुरक्षित नहीं है, जिससे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
संजीव झा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा कि घटना के लिए दोनों ही राजनीतिक पार्टिया भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं जो भोले आले आदिवासियों को सामने रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे है। जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है और आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छल ज्यादा नहीं होने देंगे। हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे। जनता के वोट का सही मान रख बदलबो छत्तीसगढ़ 2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे। दिल्ली विधायक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देश पर राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है। प्रदेश में अभी तक करीब 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन 2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय अब प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है।
प्रदेश प्रभारी के स्वागत में आप ने निकाली भव्य रैली
दिल्ली विधायक और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा के स्वागत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजपेई मैदान से लेकर मुंगेली नाका तक भव्य रैली का आयोजन किया। डीजे की धुन में और आप पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यकर्ताओं की रैली प्रमुख चौक चौराहों से गुजरते हुए मुंगेली नाका स्थित मैदान में समाप्त हुई। जहां प्रदेश प्रभारी के द्वारा आम जनसभा को संबोधित किया गया।
नये सदस्यों का पार्टी में प्रवेश
आम आदमी पार्टी से जुडऩे कई लोगों ने अपने कदम बढ़ाए। जिसका स्वागत प्रदेश प्रभारी द्वारा विधिवत तरीके से आप पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और आने वाले विधानसभा में आम जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाकर आने वाली विधानसभा चुनाव में पार्टी को अत्यधिक मतों से जीत दिलाने भी कहा।