छत्तीसगढकांकेरऑटो में जा रहे स्कूली बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर, 5...

ऑटो में जा रहे स्कूली बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर, 5 की मौत 7 घायल, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

कांकेर। भानूप्रताप में भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। 7 बच्चें गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोरर के पास की घटना है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए। इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीँ, बच्चों की मौत की दुखद घटना में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम भूपेश ने इस घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा ”कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कांकेर। भानूप्रताप में भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। 7 बच्चें गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोरर के पास की घटना है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए। इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीँ, बच्चों की मौत की दुखद घटना में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीएम भूपेश ने इस घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा ''कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।''
error: Content is protected !!