बिलासपुर। रेलवे द्वारा ई टिकटों के अवैध व्यापार में लगाम लगाने चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत चिंगराजपारा सरकंडा बिलासपुर में ग्लोबल टेक कंम्प्यूटर में एक व्यक्ति को रेलवे ई-टिकट बनाते पकड़ा गया। आरपीएफ टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सनी यादव पिता अशोक यादव, उम्र ३१ वर्ष, निवासी वार्ड नंबर ४१, दुर्गा मंदिर के पास चिंगराजपारा थाना सरकंडा बताया। आरोपी सनी यादव ने बताया कि वह अपने दुकान में आधार कार्ड, मनी ट्रांसफर सहित रेलवे ई-टिकट बनाने का कार्य करता है। आरोपी युवक के द्वारा अपनी पर्सनल आईडी से जिसकी कुल कीमत 21 हजार 239 रूपये कुल 11 नग रेलवे ई-टिकट बनाया गया था, जिसे आरपीएफ टीम ने जप्त कर लिया गया है। वहीं दूसरे मामले में शिव टाकीज चौक स्थित संजय ऑनलाइन सेंटर में ई-टिकट बनाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। संजय ऑनलाईन सेंटर के संचालक देव कुमार पिता संजय कुमार पाटिल ने बताया कि वह आधार कार्ड, मनी ट्रांसफर का काम करता है और अपने पर्सनल आईडी से रेलवे ई-टिकट भी बनाता है। आरोपी युवक द्वारा लगभग 13 हजार रूपये मूल्य के कुल 11 नग ई-टिकट जप्त किया गया है। दोनों मामलों में आरोपी युवकों को धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया है।