छत्तीसगढ25 वां राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन...

25 वां राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन बिलासपुर में 22-23 फरवरी को

बिलासपुर । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवम श्रीमती विद्या हरीश केडिया द्वारा सभी जाति एवं पंथ के दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क 25 वां राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2023 को गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड से कोनी बाईपास, मोपका, बिलासपुर में आयोजित है । डॉ विनय कुमार पाठक ने बताया कि ऐसे विकलांग जन जिनका जोड़ा आपस में तय हो गया हो और वे सामूहिक विवाह में शामिल होना चाहते हैं । वे 10 फरवरी के पूर्व श्रीमती विद्या केडिया 9300621291 या राजेंद्र राजू अग्रवाल 9752282222 से संपर्क कर लाभान्वित हो सकते हैं। सामूहिक विवाह की समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क है, विवाह उपरांत नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान व उपहार विद्या हरीश केडिया द्वारा दिया जावेगा। सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज से यज्ञ को साक्षी मानकर विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा। डीपी गुप्ता ने बताया की सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए तय जोड़ों में से किसी एक का विकलांग होना आवश्यक है। यदि दोनों ही विकलांग हैं तो अवश्य रूप से शामिल हो सकते हैं । इन जोड़ों को विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ-साथ पूर्व में अविवाहित होने का प्रमाण पत्र अपने गांव यह शहर के जहां के वे निवासी हैं वहां के सरपंच या पार्षद से सत्यापित करा कर लाना अनिवार्य होगा। वही साथ ही साथ आयु, आय, जाति, निवास तथा आधार कार्ड की कॉपी जमा करवानी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिल्पी केडिया, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मी कुमार जायसवाल, राजेश पांडेय, नित्यानंद अग्रवाल, राजू सुल्तानिया, आर के गेंदले, आर एस मिश्रा सहित संस्था के अन्य सदस्य विवाह समारोह को चिरस्मरणीय बनाने में अपना महती के साथ योगदान दे रहे हैं। सभी दिव्यांग जनों से निवेदन है कि समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए तथा अपने एकाकी जीवन में पारिवारिक समरसता प्राप्त करने के लिए इस आयोजन का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद–मोबाइल नंबर 9425536246 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवम श्रीमती विद्या हरीश केडिया द्वारा सभी जाति एवं पंथ के दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क 25 वां राज्य स्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती सामूहिक विवाह का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2023 को गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड से कोनी बाईपास, मोपका, बिलासपुर में आयोजित है । डॉ विनय कुमार पाठक ने बताया कि ऐसे विकलांग जन जिनका जोड़ा आपस में तय हो गया हो और वे सामूहिक विवाह में शामिल होना चाहते हैं । वे 10 फरवरी के पूर्व श्रीमती विद्या केडिया 9300621291 या राजेंद्र राजू अग्रवाल 9752282222 से संपर्क कर लाभान्वित हो सकते हैं। सामूहिक विवाह की समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क है, विवाह उपरांत नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान व उपहार विद्या हरीश केडिया द्वारा दिया जावेगा। सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज से यज्ञ को साक्षी मानकर विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा। डीपी गुप्ता ने बताया की सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए तय जोड़ों में से किसी एक का विकलांग होना आवश्यक है। यदि दोनों ही विकलांग हैं तो अवश्य रूप से शामिल हो सकते हैं । इन जोड़ों को विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ-साथ पूर्व में अविवाहित होने का प्रमाण पत्र अपने गांव यह शहर के जहां के वे निवासी हैं वहां के सरपंच या पार्षद से सत्यापित करा कर लाना अनिवार्य होगा। वही साथ ही साथ आयु, आय, जाति, निवास तथा आधार कार्ड की कॉपी जमा करवानी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिल्पी केडिया, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मी कुमार जायसवाल, राजेश पांडेय, नित्यानंद अग्रवाल, राजू सुल्तानिया, आर के गेंदले, आर एस मिश्रा सहित संस्था के अन्य सदस्य विवाह समारोह को चिरस्मरणीय बनाने में अपना महती के साथ योगदान दे रहे हैं। सभी दिव्यांग जनों से निवेदन है कि समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए तथा अपने एकाकी जीवन में पारिवारिक समरसता प्राप्त करने के लिए इस आयोजन का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद–मोबाइल नंबर 9425536246 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
error: Content is protected !!