छत्तीसगढमेरी आय के मामले में जब आई टी ने क्लीन चिट दे...

मेरी आय के मामले में जब आई टी ने क्लीन चिट दे दिया भूपेश के बोलने का क्या मतलब -पूर्व सीएम रमन सिंह

बिलासपुर। केंद्रीय बजट की तारीफ करने आए पूर्व सीएम ने कहा है कि ये बजट सभी समाज के लिए है, केंद्र सरकार के कर्ज लेने को जायज ठहराते हुए रमन सिंह ने कहा मध्यम वर्ग का बजट करार दिया है , आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैंने तीन बार चुनाव लड़ा चुनाव आयोग में जानकारी दी थी आई टी ने इसकी जांच कर क्लीन चिट दे दिया इएसमे बार बार सीएम बघेल के बोलने का क्या मतलब है , मामला कोर्ट में भी चल रहा है तो इसपर बोलने का कोई मतलब नही है ,कांग्रेस राज्यपाल के पास जा रही कोर्ट जा रही है जब मामला कोर्ट में है कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए, बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश की सरकार आने वाली नही है बीजेपी की सरकार बनने वाली नही और एक घंटे में तय हो जाएगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल को इसकी चिंता करने की जरूरत नही है, मुलायम सिंह को सामाजिक व्यक्ति बताते हुए रमन सिंह उनको पद्मश्री देने की वकालत की है।14 विधायक की टिकट कटने के मामले में रमन सिंह ने कहा कि पहले भूपेश बताए की उनके विधायक भाग क्यो रहे है ,चुनाव लड़ने से मना क्यो कर रहे है ,टी एस सिंहदेव कह रहे है चुनाव नही लड़ेंगे । कांग्रेस में निराशा है इसलिए विधायक चुनाव नही लड़ना चाहते और इधर उधर भाग रहे है ,कांग्रेस विधायकों के संपर्क में आने के सवाल पर रमन सिंह में कहा कि ये संमय आने पर पता चलेगा।पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, सांसद गुहाराम अजगले, प्रभारी लखन साहू, रामदेव कुमावत ,हर्षिता पांडे,गुलशन ऋषि ,प्रवीण दुबे गिरीश शुक्ला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। केंद्रीय बजट की तारीफ करने आए पूर्व सीएम ने कहा है कि ये बजट सभी समाज के लिए है, केंद्र सरकार के कर्ज लेने को जायज ठहराते हुए रमन सिंह ने कहा मध्यम वर्ग का बजट करार दिया है , आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैंने तीन बार चुनाव लड़ा चुनाव आयोग में जानकारी दी थी आई टी ने इसकी जांच कर क्लीन चिट दे दिया इएसमे बार बार सीएम बघेल के बोलने का क्या मतलब है , मामला कोर्ट में भी चल रहा है तो इसपर बोलने का कोई मतलब नही है ,कांग्रेस राज्यपाल के पास जा रही कोर्ट जा रही है जब मामला कोर्ट में है कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए, बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश की सरकार आने वाली नही है बीजेपी की सरकार बनने वाली नही और एक घंटे में तय हो जाएगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल को इसकी चिंता करने की जरूरत नही है, मुलायम सिंह को सामाजिक व्यक्ति बताते हुए रमन सिंह उनको पद्मश्री देने की वकालत की है।14 विधायक की टिकट कटने के मामले में रमन सिंह ने कहा कि पहले भूपेश बताए की उनके विधायक भाग क्यो रहे है ,चुनाव लड़ने से मना क्यो कर रहे है ,टी एस सिंहदेव कह रहे है चुनाव नही लड़ेंगे । कांग्रेस में निराशा है इसलिए विधायक चुनाव नही लड़ना चाहते और इधर उधर भाग रहे है ,कांग्रेस विधायकों के संपर्क में आने के सवाल पर रमन सिंह में कहा कि ये संमय आने पर पता चलेगा।पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, सांसद गुहाराम अजगले, प्रभारी लखन साहू, रामदेव कुमावत ,हर्षिता पांडे,गुलशन ऋषि ,प्रवीण दुबे गिरीश शुक्ला शामिल थे।
error: Content is protected !!