क्राइमसुनसान सड़क पर राहगीरों से लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त...

सुनसान सड़क पर राहगीरों से लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर। सुनसान व एकांत जगह पर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाने वाले शातिर अपराधियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सूर्यकांत मलिक पिता प्रशांत कुमार मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने दिनांक 31.01.2023 को सिरगिट्टी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.01.2023 कि शाम करीबन 06.30 बजे गोविन्द नगर पानी टंकी के आगे तीन अज्ञात लडके उम्र करीबन 19-22 वर्ष एक एचएफ डिलक्श मोटर सायकल मे सवार थे जो रास्ते मे रोककर पेट मे पिस्टल लगाकर मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये निकाल के बेल्ट से मारपीट कर लूट किये है सूचना प्राप्त होने के पश्चात अपराध क्रमांक- 76/2023 धारा- 394, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी हेतु क्षेत्र के संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी इसी क्रम मे गोविन्द नगर सुनसान जगह पर तीन व्यक्ति मोसा मे घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाके पूछताछ करने पर संदेही अमन श्रीवास अपने साथी प्रकाश यादव व अमन सिंह के साथ मिलकर दिनांक 27.01.2023 को गोविन्द नगर पानी टंकी के पास अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये लूट करना स्वीकार किये। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन मे घटना मे प्रयुक्त मो.सा. बेल्ट, प्लास्टिक का लाईटर पिस्टल व लूट किये मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये जप्त कर तीनो आरोपियों को दिनांक 31.01.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि नवीन दुबे, आरक्षक अफाक खान, संजय यादव, अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। सुनसान व एकांत जगह पर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाने वाले शातिर अपराधियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सूर्यकांत मलिक पिता प्रशांत कुमार मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने दिनांक 31.01.2023 को सिरगिट्टी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.01.2023 कि शाम करीबन 06.30 बजे गोविन्द नगर पानी टंकी के आगे तीन अज्ञात लडके उम्र करीबन 19-22 वर्ष एक एचएफ डिलक्श मोटर सायकल मे सवार थे जो रास्ते मे रोककर पेट मे पिस्टल लगाकर मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये निकाल के बेल्ट से मारपीट कर लूट किये है सूचना प्राप्त होने के पश्चात अपराध क्रमांक- 76/2023 धारा- 394, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर अज्ञात आरोपीयो की पतासाजी हेतु क्षेत्र के संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी इसी क्रम मे गोविन्द नगर सुनसान जगह पर तीन व्यक्ति मोसा मे घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाके पूछताछ करने पर संदेही अमन श्रीवास अपने साथी प्रकाश यादव व अमन सिंह के साथ मिलकर दिनांक 27.01.2023 को गोविन्द नगर पानी टंकी के पास अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये लूट करना स्वीकार किये। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन मे घटना मे प्रयुक्त मो.सा. बेल्ट, प्लास्टिक का लाईटर पिस्टल व लूट किये मोबाईल व नगदी रकम 600 रूपये जप्त कर तीनो आरोपियों को दिनांक 31.01.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि नवीन दुबे, आरक्षक अफाक खान, संजय यादव, अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।
error: Content is protected !!