बिलासपुर। बिलासपुरवासियों की सस्ती सवारी सिटी बस को पुनः शुरू करने की मांग अब आंदोलन में तब्दील होने जा रही है। और इस आंदोलन का बिगुल फुकने की घोषणा और तिथि का ऐलान आज़ाद मंच ने अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार करदिया है। ज्ञात हो कि बीते हफ्ते 14/12/21 को आज़ाद मंच द्वारा सिटी बस पुनः शुरू करने हेतु आग्रह पत्र नगरनिगम आयुक्त जो कि बस संचालन करने वाली सोसायटी के सचिव हैं उन्हें सोसायटी के अध्यक्ष एवं बिलासपुर कलेक्टर के नाम सौंपा था। जिसमे की 7 दिवस में जनता की इस तकलीफ के निवारण हेतु उचित कदम उठाने निवेदन किया गया था साथ ही 7 दिवस उपरांत आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी।
सिटी बस की मांग को अब जहाँ 7 दिन बीतने पर भी प्रशासन द्वारा कोई कदम न उठाते हुए मौन धारण किया गया है तो आज़ाद मंच ने अपने अल्टीमेटम के अनुसार ही 7 दिवस के बाद आंदोलन की घोषणा विधिवत तरीके से करदी है। आज़ाद मंच द्वारा 22 तारीख़ से जनता की सस्ती सवारी,सिटी बस शुरू करने हेतु आंदोलन का आगाज़ करने अनोखा धरना देने का निश्चय किया है। जो कि 24 घण्टे अनवरत जारी रहेगा। 22 तारीख़ को दोपहर 12 बजे से आज़ाद मंच प्रमुख विक्रान्त तिवारी के नैतृत्व में मंच के तमाम पदाधिकारी धरने पर बैठेंगे। धरना 24 घण्टे तक चलेगा जिसके पश्चात सभी धरना स्थल से 23/12/21 को दोपहर 12 बजे उपरांत कलेक्टर बिलासपुर एवं अध्यक्ष शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी बिलासपुर को ज्ञापन देने जाएंगे।
इस आजाद मंच पे सभी बिलासपुरवासी आम और खास सभी आमंत्रित हैं। आंदोलन में आज़ाद मंच प्रमुख पूरे 24 घण्टे धरने में बैठेंगे साथ ही सिटी बस जहाँ जहाँ तक चलती थी वहां से भी आज़ाद मंच के साथी धरने में हिस्सा लेंगे जैसे कोटा, रतनपुर, खूंटाघाट, तखतपुर, कोनी, बिल्हा के साथी दिन भर समय समय पर धरने में शामिल होते रहेंगे। 24 घण्टे उपरान्त धरना स्थल से ज्ञापन देने जाना तय किया गया है। जिसके पूर्व मंच से ही आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।उक्त धरने की जानकारी शासन को विधिवत तरीके से दी जा चुकी है।