बिलासपुर। घटना दिनांक 14.12.2022 को शाम 04:15 बजे थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्रांतर्गत स्थित खनिज बैरियर के पास बायपास रोड सकरी में मृतक प्राणनाथ उर्फ संजू त्रिपाठी पिता जयनारायण त्रिपाठी उम्र 42 साल नि0 मिलन चौक कुदुदंड थाना सिविल लाईन बिलासपुर की उसके भाई आरोप संजू त्रिपाठी एवं अन्य के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पत्नी की सूचना पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के आरोपी कपिल त्रिपाठी व 17 अन्य को गिरo किया जा चुका है। प्रकरण के मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी द्वारा मृतक की हत्या कारित करने के लिये उत्तरपदेश से शूटर्स बुलाया गया था।
सभी शूटर्स आरोपी अपराध घटित कर उत्तरपदेश फरार हो गये थे जिनकी पतासाजी कर गिर करने हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस से समन्यवय स्थापित कर शूटर्स के संबंध में जानकारी साझा किया गया था। इसी दौरान एटीएस लखनउ उत्तरप्रदेश द्वारा सूचित किया गया कि प्रकरण के आरोपी प्रशीन गुप्ता को पकड़कर उनके द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है।
प्राप्त सूचना पर एटीएस लखनउ उत्तरप्रदेश पहुंचकर संपर्क / समन्यवय स्थापित किया गया। आरोपी प्रशीन गुप्ता से पूछताछ करने पर वह बताया कि पिछले करीब 05-06 माह पूर्व से बनारस निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू से हुई थी विनय द्विवेदी इसे बोला था कि बिलासपुर जाकर एक काम करना है, जिसके एवज में तुमको एक लाख रूपये मिलेगा। तब यह पैसे के लालच में आकर दिनांक 09.12. 2022 को विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी के साथ बनारस से बस में बैठकर बिलासपुर छत्तीगढ़ आ गया बिलासपुर में प्रेम श्रीवास नाम का व्यक्ति दोनों को बिलासपुर बस स्टैंड में लेने आया था जो इन दोनों को कपिल त्रिपाठी के घर बिलासपुर लेकर गया कपिल त्रिपाठी के घर में दानिश अंसारी एवं बनारस निवासी एजाज अंसारी उर्फ सोनू पहले से ही मौजूद थे। दिनांक 11.12.2022 को बनारस निवासी पप्पू दाढ़ी नाम का व्यक्ति भी कपिल त्रिपाठी के घर बिलासपुर आया दिनांक 11.12.2022 को रात्रि करीब 08.00 बजे कपिल त्रिपाठी ने सभी लोगो की मीटिंग लिया और बोला कि वह अपने बड़े भाई संजू त्रिपाठी से बहुत परेशान है जिसकी हत्या करवाना चाहता है।
कपिल त्रिपाठी अपने पास कुल 03 पिस्टल और लगभग 20 कारतूस रखा था उसी से संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या करने के लिये बोला था दिनांक 14.12.2022 को सभी लोग कपिल त्रिपाठी के घर मे बैठे हुये थे, तभी करीब 03.00 बजे कपिल त्रिपाठी के पास फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति कपिल त्रिपाठी को बताया कि राजू त्रिपाठी अपने फार्म हाउस से लगभग 03.30 बजे शाम अपने फार्म हाउस से निकलेगा।
तब उक्त सभी लोग अलग अलग 04 गाड़ी में सवार होकर कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस से सकरी बायपास के जाने के लिये निकले। यह अमन गुप्ता की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को चला रहा था। इस गाड़ी में भरत तिवारी, आशीष तिवारी, राजेन्द्र ठाकुर बैठे थे तथा नीले रंग की पुरानी बेलेनो कार को विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी चला रहा था। बेलेनो कार में शूटर्स दानिश, पप्पू दाढ़ी, एजाज उर्फ सोनू कट्टा कारतूस से लैस होकर लेकर बैठे थे। सभी लोग सकरी बायपास में जाकर संजू त्रिपाठी की हत्या करने के इंतजार कर रहे थे। तभी दानिश के पास फोन आया कि संजू त्रिपाठी की गाड़ी एमजी हैक्टर सफेद रंग की जिसमें लाल रंग का बोर्ड लगा है।
करीब 04.10 बजे लाल रंग का बोर्ड लगा सफेद रंग की एमजी हैक्टर गाड़ी आयी तो योजना के मुताबिक यह स्विफ्ट डिजायर को रोड में बने स्पीड ब्रेकर के पास संजू त्रिपाठी की एमजी हेक्टर कार के सामने अड़ाकर खड़ी कर दिया। जिससे मृतक संजू त्रिपाठी की एमजी हैक्टर गाड़ी रुक गई।
इसी बीच नीले रंग की बेलेनो कार में सवार पप्पू दाढ़ी. दानिश, एजाज उर्फ सोनू और विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी सभी उतर कर एमजी हैक्टर गाड़ी को दोनों तरफ से घेर लिये। गाड़ी के दाहिने की ओर चालक तरफ दानिश अंसारी एवं एजाज उर्फ सोनू तथा गाड़ी के बांये तरफ से पप्पू दाढ़ी और विनय द्विवेदी सभी संजू त्रिपाठी के उपर फायरिंग करने लगे। पहला फायर दानिश अंसारी उर्फ सोनू किया।
फायरिंग करने के बाद दानिश अंसारी बताया कि संजू त्रिपाठी मर गया है। सभी लोग अलग अलग गाड़ी में बैठकर उत्तर प्रदेश की ओर भाग गये। उत्तर प्रदेश पुलिस से समन्यवय स्थापित कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास जारी है।
… आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किये गये मोबाईल की जप्ती गिरफ्तार
आरोपी का नाम पता :- प्रसीन गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 27 साल नि0 100 इस्टर्न बाजार मुगलसराय थाना मुगलसराय कोतवाली जिला चंदौली उत्तरप्रदेश
फरार आरोपियो (शूटर्स) का नाम पता :-
1. दानिश अंसारी उम्र 32 साल नि० बनारस उप्र0
2. एजाज अंसारी उर्फ ऐज उर्फ सोनू उम्र 35 साल नि0 बनारस उपo
3. विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू सिंह उम्र 23 साल नि0 मानिकपुर उप्र0
4. पप्पू दाढ़ी उम्र 38 साल नि0 बनारस उप्र0
5. ताबीज अंसारी उम्र 28 साल नि0 बनारस उप्र0