छत्तीसगढश्रीमद देवी भागवत कथा की निकली कलश यात्रा 

श्रीमद देवी भागवत कथा की निकली कलश यात्रा 

चांपा। ग्राम सोंठी में संगीतमय श्रीमद देवी भागवत महापुराण यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया । कलश यात्रा में गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा में 60 महिलाओं ने गांव के डोंगिया तालाब से जल लेकर गांव का भ्रमण कर कथा स्थल पहुची जहा आचार्य द्वारा वेदी पूजन किया गया । कथावाचक पं रामगोपाल तिवारी है ।गांव के पंडित लवकुश दुबे एवं निरंजन दुबे के घर यह भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । भागवत कथा का आयोजन 21 से 30 जनवरी तक होगा । कथा का समय दोपहर 3 बजे 6 बजे तक होगा । इस अवसर पर बाबूलाल जायसवाल , सरोजनी देवी जायसवाल ,ममता जायसवाल , नकुल जायसवाल सहित गांव के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे । भागवत कथा का आयोजन 21 से 30 जनवरी तक होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। ग्राम सोंठी में संगीतमय श्रीमद देवी भागवत महापुराण यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया । कलश यात्रा में गांव की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा में 60 महिलाओं ने गांव के डोंगिया तालाब से जल लेकर गांव का भ्रमण कर कथा स्थल पहुची जहा आचार्य द्वारा वेदी पूजन किया गया । कथावाचक पं रामगोपाल तिवारी है ।गांव के पंडित लवकुश दुबे एवं निरंजन दुबे के घर यह भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । भागवत कथा का आयोजन 21 से 30 जनवरी तक होगा । कथा का समय दोपहर 3 बजे 6 बजे तक होगा । इस अवसर पर बाबूलाल जायसवाल , सरोजनी देवी जायसवाल ,ममता जायसवाल , नकुल जायसवाल सहित गांव के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे । भागवत कथा का आयोजन 21 से 30 जनवरी तक होगा ।
error: Content is protected !!