चांपा। संकुल केंद्र सोंठी में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । संकुल के आठ स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान थे। अध्यक्षता सरोजनी देवी जायसवाल अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हाईस्कूल सोंठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबूलाल जायसवाल, साहेब सूर्यवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया इसके बाद शिक्षिका ममता जायसवाल, दिलासा सागर एवं अंजू राठौर ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत शिक्षको के द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर किया गया। बीईओ एम डी दीवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटे छोटे छात्र -छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दे रहे है। ऐसे आयोजन से इनकी प्रतिभा सामने आती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्र -छात्राओं से खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता के साथ साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करे और सफलता को प्राप्त करें। कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने सम्बोधित किया। अतिथियो ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की ओर सबको अपनी ओर से पुरस्कार दिया। संकुल के द्वारा सभी प्रतिभगियों को अतिथियो के हाथों पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर, संतोष सिंह, विवेक राठौर, चंद्रशेखर तिवारी, अशोक राज, संगीता कसेर सहित संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।