बिलासपुर। सकरी पुलिस के द्वारा की गई तो तहकीकात में यह बात प्रमाणित हुई कि 20 जनवरी को प्रार्थी शुभम शर्मा द्वारा थाने में लिखाई गई दो लाख रुपए के लूट की रिपोर्ट सरासर गलत और झूठी है। शुभम शर्मा ने 20 जनवरी की रात्रि को 7 बजे थाना सकरी में उपस्थित होकर यह सूचना दी कि उसके साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई और कार में रखे दो लाख रुपए लूटकर उक्त युवक भाग गए हैं।
इस सूचना पर सक्रिय हुई सकरी पुलिस ने मौके पर जाकर तस्दीक की और प्रार्थी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि प्रार्थी का घटनास्थल के पास पहले से बैठे युवकों के साथ गाड़ी चलाने के नाम से वाद विवाद हो गया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। प्रार्थी अकेले होने के कारण उसके साथ ज्यादा मारपीट होने से बदला लेने की नीयत से उसने पुलिस से लूट की शिकायत की। सारी स्थिति स्पष्ट होने पर सक्रिय पुलिस ने प्रार्थी को दोबारा ऐसी झूठी शिकायत नहीं करने की समझाइश दी गई। और प्रार्थी के द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट पर विवेचना की जा रही है। जबकि लूटपाट की शिकायत निराधार निकली।