क्राइमधोखाधड़ी के आरोप में एक ही परिवार के 5 गिरफ्तार, जमीन खरीदी...

धोखाधड़ी के आरोप में एक ही परिवार के 5 गिरफ्तार, जमीन खरीदी बिक्री का मामला

बिलासपुर। बंधवापारा सरकंडा में रहने वाले विश्वकांत निर्मलकर ने ग्राम रमतला पटवारी हल्का नंबर 24 थाना कोनी स्थित .2390 हेक्टेयर भूमि का सौदा रमतला निवासी द्रोपती बाई ठाकुर, श्रवण कुमार ठाकुर, रमेश कुमार ठाकुर , सोमनाथ ठाकुर और भोज सिंह ठाकुर से किया था। इस जमीन को 25 लाख 50 हज़ार में बेचने का सौदा हुआ। गवाहों के समक्ष नोटरी के सामने एग्रीमेंट भी किया गया, जिसके बाद खरीददार विश्व कांत निर्मलकर ने द्रौपती बाई के पति भोज सिंह के खाते में दो लाख रुपये जमा कराएं । इतना ही नहीं इसके बाद अलग-अलग समय पर और पैसे जमा कराते चले गए। कुल मिलाकर जमीन के सौदे में 4 लाख 10 हज़ार 314 रु दे दिए गए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री विश्वकांत निर्मलकर के नाम से करने की बजाय इन लोगों ने रामायण चौक सरकंडा निवासी सुधीर गिडवानी और आशीष गिडवानी के नाम से कर दी। इतना ही नहीं इन लोगों ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद विश्व कांत ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई । धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने रमतला निवासी एक ही परिवार के द्रोपती बाई, श्रवण कुमार बरगाह रमेश कुमार बरगाह, सोमनाथ ठाकुर और भोज सिंह बरगाह को गिरफ्तार कर लिया है।

अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं जिसमें जमीन का बाकायदा एग्रीमेंट होने के बावजूद अधिक मुनाफे के लालच में किसी और को जमीन बेच दी जाती है। वैसे लोगों के लिए मामला किसी सबक से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। बंधवापारा सरकंडा में रहने वाले विश्वकांत निर्मलकर ने ग्राम रमतला पटवारी हल्का नंबर 24 थाना कोनी स्थित .2390 हेक्टेयर भूमि का सौदा रमतला निवासी द्रोपती बाई ठाकुर, श्रवण कुमार ठाकुर, रमेश कुमार ठाकुर , सोमनाथ ठाकुर और भोज सिंह ठाकुर से किया था। इस जमीन को 25 लाख 50 हज़ार में बेचने का सौदा हुआ। गवाहों के समक्ष नोटरी के सामने एग्रीमेंट भी किया गया, जिसके बाद खरीददार विश्व कांत निर्मलकर ने द्रौपती बाई के पति भोज सिंह के खाते में दो लाख रुपये जमा कराएं । इतना ही नहीं इसके बाद अलग-अलग समय पर और पैसे जमा कराते चले गए। कुल मिलाकर जमीन के सौदे में 4 लाख 10 हज़ार 314 रु दे दिए गए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री विश्वकांत निर्मलकर के नाम से करने की बजाय इन लोगों ने रामायण चौक सरकंडा निवासी सुधीर गिडवानी और आशीष गिडवानी के नाम से कर दी। इतना ही नहीं इन लोगों ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद विश्व कांत ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई । धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने रमतला निवासी एक ही परिवार के द्रोपती बाई, श्रवण कुमार बरगाह रमेश कुमार बरगाह, सोमनाथ ठाकुर और भोज सिंह बरगाह को गिरफ्तार कर लिया है। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं जिसमें जमीन का बाकायदा एग्रीमेंट होने के बावजूद अधिक मुनाफे के लालच में किसी और को जमीन बेच दी जाती है। वैसे लोगों के लिए मामला किसी सबक से कम नहीं है।
error: Content is protected !!