रायपुर/जांजगीर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बेटा पलाश चंदेल के खिलाफ जांजगीर पुलिस ने आज नंबरी अपराध दर्ज कर लिया। इससे पहले रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ आदिवासी शिक्षिका का यौन शौषण का केस कायम किया था। रायपुर पोलिस ने कल शाम केस डायरी जांजगीर भेज दिया था। जांजगीर पुलिस ने आज सुबह अपने यहां नंबरी केस दर्ज किया। नंबरी का मतलब जीरो में कायमी के बाद संबंधित जिले की पुलिस धारा लगाकर केस रजिस्टर्ड करती है। पता चला है, जांजगीर के पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी चंद्रशेखर वर्मा की अगुआई में जांच टीम गठित कर दी है। टीम में एक महिला इंस्पेक्टर भी है।
पलाश पर आरोप है कि उसने नैला की खेल शिक्षिका का दो साल तक दैहिक शोषण किया। खेल शिक्षिका ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि नेता प्रतिपक्ष का बेटा शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा। बाद में वह शादी से मुकर गया। शिक्षिका आदिवासी हैं तथा पलाश चंदेल से दस साल बड़ी भी।