चांपा। शंभाला फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ की आगामी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी फिल्म जिसमे 40 प्रतिशत ग्राफिक और एनीमेशन का उपयोग कर और छत्तीसगढ़ के जन जीवन खास तौर पर आदिवासी जन जीवन से जुड़ी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर अमित भारद्वाज ने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ के जंगलों में निवास करने वाले लोगो के जीवन पर आधारित रहेगी। फिल्म का नाम भी साहित्य के आधार पर रखा गया है किंवदंती।
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता ने बताया फिल्म के निर्माण के लिए जांजगीर चांपा के अनेक स्थानों खासकर जंगलों में फिल्मांकन किया गया है। साथ ही हसदेव बचाओ अभियान से जुड़ी मुद्दो को भी फिल्म में प्रमुखता से दर्शाया गया है। वहीं फिल्म में नए पुराने कलाकारों के साथ स्थानीय 250 कलाकारों के साथ फिल्म निर्माण किया जाना है। फिल्म के लिए सभी वर्ग और उम्र के कलाकारों का चयन किया जाना है। जिसके लिए 22 जनवरी को शंकर नगर स्थित प्रोडक्शन ऑफिस में आडिशन की प्रक्रिया रखी गई है। वही फिल्म का पोस्टर भी लांच किया जाएगा। निर्माता अमित भारद्वाज ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे खास फिल्मों में से एक बनने जा रही है। जिसमे ग्राफिक्स, विजुअल के साथ एनीमेशन का उपयोग कर फिल्म को भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है।