छत्तीसगढअटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 22 जनवरी तक...

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित अंतर विश्वविद्यालयिन महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ, देशभर से 23 सौ से अधिक खिलाड़ी पहुंच चुके हैं बिलासपुर

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अथक प्रयास से बिलासपुर को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। स्वर्गीय बी आर यादव इनडोर स्टेडियम बहतराई में 17 से 22 जनवरी तक होने वाले प्रतियोगिता में देशभर के 188 विश्वविद्यालय से 23 सौ खिलाड़ी और 500 प्रबंधक एवं प्रशिक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं ।इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 150 ऑफिशियल नियुक्त किए गए हैं।

सोमवार को आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ ने बताया कि 6 माह के अंतराल में बिलासपुर को एक और बड़े स्पर्धा की मेजबानी का अवसर मिला है। इस प्रतियोगिता में देश के चुनिंदा खिलाड़ी शामिल होंगे। इंडोर स्टेडियम में 8 तटामे यानी मैच एरिना में व्यक्तिगत प्रतियोगिता संपन्न होगी, जिसमें अलग-अलग भार वर्ग में खिलाड़ी ज़ोर आजमाइश करेंगे। इस प्रतियोगिता की शीर्ष 8 टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई करेंगे।

मेजबानी कर रहे बिलासपुर अटल यूनिवर्सिटी का दावा है कि उनके पास भी कराटे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है , जिनसे पदक की उम्मीद हैं। अच्छी बात यह है कि इस स्पर्धा के जरिए बिलासपुर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ियों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के साथ देश भर के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए आवास की व्यवस्था यूटीडी अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिरकोना डीपी विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिरकोना, सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिरकोना, डीएलएस महाविद्यालय सरकंडा, डीपी विप्र विधि महाविद्यालय सरकंडा, एसबीटी कॉलेज कुदुदंड, शासकीय ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय सीपत रोड, शासकीय शबरी माता कन्या महाविद्यालय सीपत रोड, बिलासपुर कन्या महाविद्यालय, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय, सीएमडी कॉलेज और डीपी कॉलेज में किया गया है। आयोजकों ने बताया कि सीमित बजट में खिलाड़ियों को बेहतर आवास सुविधा और भोजन व्यवस्था देने का प्रयास किया जा रहा है, जिस में निरंतर सुधार की कोशिशें भी जारी है।

इस अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार 17 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे बहतराई इंडोर स्टेडियम में होगा , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकायुक्त छत्तीसगढ़ डीपी शर्मा शामिल होंगे । उनके अलावा कार्यक्रम में कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ, महापौर रामशरण यादव और अन्य अतिथि रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन में विशेष सहयोग कर रहे अविनाश सेठी ने अफसोस जताया किया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के चुनिंदा विश्वविद्यालय की टीम पहुंच रही है लेकिन छत्तीसगढ़ से म एक मात्र अटल यूनिवर्सिटी ही ऐसी है जहां की टीम प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में इस खेल को शामिल ही नहीं किया गया है, जिसे प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों का दुर्भाग्य बताया गया। वही फेयर गेम के मद्देनजर ऑफिशियल की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रदेश से अधिकतम 4 रेफरी ही प्रतियोगिताओ में शामिल किये गए है ताकि निष्पक्षता कायम रहे।

आयोजन को सफल बनाने की दिशा में कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, आयोजन समिति के सचिव सौमित्र तिवारी, प्रोफेसर एच एस होता, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर प्रमोद शर्मा, डॉक्टर संतोष बाजपेई, डॉ अजय यादव ,अविनाश शेठी, डॉक्टर बसंत अंचल, अजय मिश्रा, मुकेश बिहारी घोरे , डॉक्टर सतीश गोयल, डॉक्टर शंकर यादव, आलोक शर्मा, देवेंद्र सनाढ्य, आशीष बाजपेई, राजेश सिंह, शोभाराम टाइगर, मनीष सक्सेना ,जगदीश यादव, मनीष मिश्रा, गोविंद शेठी के साथ डीपी विप्र महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र, कराटे खिलाड़ी, शहर के खेल प्रेमी, जिला प्रशासन, रेल प्रशासन से संबंधित अधिकारी जुटे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस प्रतियोगिता के चलते बहतराई स्थित स्वर्गीय बी आर यादव इंदौर स्टेडियम की रौनक एक बार फिर से लौट आई है जहां अगले कुछ दिनों देश के महाविद्यालय स्तरीय कराटे खिलाड़ियों का संघर्ष देखते ही बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अथक प्रयास से बिलासपुर को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। स्वर्गीय बी आर यादव इनडोर स्टेडियम बहतराई में 17 से 22 जनवरी तक होने वाले प्रतियोगिता में देशभर के 188 विश्वविद्यालय से 23 सौ खिलाड़ी और 500 प्रबंधक एवं प्रशिक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं ।इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 150 ऑफिशियल नियुक्त किए गए हैं। सोमवार को आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ ने बताया कि 6 माह के अंतराल में बिलासपुर को एक और बड़े स्पर्धा की मेजबानी का अवसर मिला है। इस प्रतियोगिता में देश के चुनिंदा खिलाड़ी शामिल होंगे। इंडोर स्टेडियम में 8 तटामे यानी मैच एरिना में व्यक्तिगत प्रतियोगिता संपन्न होगी, जिसमें अलग-अलग भार वर्ग में खिलाड़ी ज़ोर आजमाइश करेंगे। इस प्रतियोगिता की शीर्ष 8 टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई करेंगे। मेजबानी कर रहे बिलासपुर अटल यूनिवर्सिटी का दावा है कि उनके पास भी कराटे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है , जिनसे पदक की उम्मीद हैं। अच्छी बात यह है कि इस स्पर्धा के जरिए बिलासपुर के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ियों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के साथ देश भर के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लिए आवास की व्यवस्था यूटीडी अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिरकोना डीपी विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिरकोना, सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिरकोना, डीएलएस महाविद्यालय सरकंडा, डीपी विप्र विधि महाविद्यालय सरकंडा, एसबीटी कॉलेज कुदुदंड, शासकीय ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय सीपत रोड, शासकीय शबरी माता कन्या महाविद्यालय सीपत रोड, बिलासपुर कन्या महाविद्यालय, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय, सीएमडी कॉलेज और डीपी कॉलेज में किया गया है। आयोजकों ने बताया कि सीमित बजट में खिलाड़ियों को बेहतर आवास सुविधा और भोजन व्यवस्था देने का प्रयास किया जा रहा है, जिस में निरंतर सुधार की कोशिशें भी जारी है। इस अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार 17 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे बहतराई इंडोर स्टेडियम में होगा , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकायुक्त छत्तीसगढ़ डीपी शर्मा शामिल होंगे । उनके अलावा कार्यक्रम में कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ, महापौर रामशरण यादव और अन्य अतिथि रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन में विशेष सहयोग कर रहे अविनाश सेठी ने अफसोस जताया किया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के चुनिंदा विश्वविद्यालय की टीम पहुंच रही है लेकिन छत्तीसगढ़ से म एक मात्र अटल यूनिवर्सिटी ही ऐसी है जहां की टीम प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में इस खेल को शामिल ही नहीं किया गया है, जिसे प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों का दुर्भाग्य बताया गया। वही फेयर गेम के मद्देनजर ऑफिशियल की नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रदेश से अधिकतम 4 रेफरी ही प्रतियोगिताओ में शामिल किये गए है ताकि निष्पक्षता कायम रहे। आयोजन को सफल बनाने की दिशा में कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, आयोजन समिति के सचिव सौमित्र तिवारी, प्रोफेसर एच एस होता, डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर प्रमोद शर्मा, डॉक्टर संतोष बाजपेई, डॉ अजय यादव ,अविनाश शेठी, डॉक्टर बसंत अंचल, अजय मिश्रा, मुकेश बिहारी घोरे , डॉक्टर सतीश गोयल, डॉक्टर शंकर यादव, आलोक शर्मा, देवेंद्र सनाढ्य, आशीष बाजपेई, राजेश सिंह, शोभाराम टाइगर, मनीष सक्सेना ,जगदीश यादव, मनीष मिश्रा, गोविंद शेठी के साथ डीपी विप्र महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र, कराटे खिलाड़ी, शहर के खेल प्रेमी, जिला प्रशासन, रेल प्रशासन से संबंधित अधिकारी जुटे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस प्रतियोगिता के चलते बहतराई स्थित स्वर्गीय बी आर यादव इंदौर स्टेडियम की रौनक एक बार फिर से लौट आई है जहां अगले कुछ दिनों देश के महाविद्यालय स्तरीय कराटे खिलाड़ियों का संघर्ष देखते ही बनेगा।
error: Content is protected !!