क्राइमउड़ीसा से गांजा खपाने बिलासपुर स्टेशन पहुंची महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

उड़ीसा से गांजा खपाने बिलासपुर स्टेशन पहुंची महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई कलर का छिटदार स्कर्ट और गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहने हुए अपने पास एक नीला रंग का बैग लेकर खड़ी है। उसके बैग में गांजा होने की बात कही गई । साथ ही कहा गया कि वह ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार गोकर्णपुर अमल गुड़ा जिला गंजाम उड़ीसा में रहने वाली प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल पिपली जिला पूरी उड़ीसा में रहती है। उसके पास मौजूद बैग से 10 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 5000 रु है।महिला के पास से 1100 रु नगद भी मिला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई कलर का छिटदार स्कर्ट और गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहने हुए अपने पास एक नीला रंग का बैग लेकर खड़ी है। उसके बैग में गांजा होने की बात कही गई । साथ ही कहा गया कि वह ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार गोकर्णपुर अमल गुड़ा जिला गंजाम उड़ीसा में रहने वाली प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल पिपली जिला पूरी उड़ीसा में रहती है। उसके पास मौजूद बैग से 10 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 5000 रु है।महिला के पास से 1100 रु नगद भी मिला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया है।
error: Content is protected !!