82 हजार 203 मकान की स्वीकृति, 65 हजार 510 आवास को किया पूर्ण
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 तक 82 हजार 203 आवास की स्वीकृति दी गई, जिसमें से अब तक 65 हजार 510 आवास को पूर्ण कर लिया गया है, जो कि लगभग 80 फीसदी है। जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त के मकानों के लिए निर्माण के लिए राशि जारी की गई है। यह राशि राज्य नोडल खाते से हितग्राहियों के खाते में सीधे हस्तांतरित की गई है। राशि मिलने के बाद आवास बनाने का काम तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही मकानों को पूर्ण कर रहे हैं। जैसे-जैसे हितग्राही अपने आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से करता जाएगा वैसे-वैसे हितग्राहियों को राशि का भुगतान उनके खातों में हस्तांतरित होता जाएगा। जिले में अकलतरा, बम्हनीडीह, बलौदा, डभरा, जैजैपुर, मालखरौदा, नवागढ़, पामगढ़ और सक्ती विकासखण्ड के हितग्राहियों द्वारा सतत रूप से आवास का निर्माण किया गया है।
जिले में 65 हजार 510 पूर्ण आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 82 हजार 203 आवास को स्वीकृत किया गया। जिले में अकलतरा विकासखण्ड में 7 हजार 830 आवास को स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार बम्हनीडीह विकासखण्ड में 5 हजार 742, बलौदा विकासखण्ड में 10 हजार 404, डभरा विकासखण्ड में 11 हजार 649, जैजैपुर विकासखण्ड में 7 हजार 815, मालखरौदा विकासखण्ड में 12 हजार 108, नवागढ़ विकासखण्ड में 7 हजार 330, पामगढ़ विकासखण्ड में 9 हजार 052 और सक्ती विकासखण्ड में 10 हजार 273 स्वीकृत किया गया है। इनमें से प्रथम किस्त 73 हजार 198 हितग्राहियों को जारी की गई। द्वितीय किस्त 70 हजार 987, तृतीय किस्त 68 हजार 274 हितग्राहियों एवं चतुर्थ किस्त 29 हजार 547 हितग्राहियों को मिली। जिले में 65 हजार 510 आवास को पूर्ण करते हुए 80 फीसदी कार्य किया जा चुका है। अकलतरा विकासखण्ड में 6 हजार 581 आवास को पूर्ण किया गया। इसी प्रकार बम्हनीडीह विकासखण्ड में 4 हजार 664, बलौदा विकासखण्ड में 8 हजार 720, डभरा विकासखण्ड में 8 हजार 939, जैजैपुर विकासखण्ड में 5 हजार 546, मालखरौदा विकासखण्ड में 9 हजार 373, नवागढ़ विकासखण्ड में 6 हजार 416, पामगढ़ विकासखण्ड में 7 हजार 249 और सक्ती विकासखण्ड में 8 हजार 22 मकानों को पूर्ण किया गया है।