छत्तीसगढ10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड को कराना होगा अपडेट

10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड को कराना होगा अपडेट

बिलासपुर। यदि आपको आधार कार्ड बनवाए 10 वर्ष का समय हो चुका है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा इसके सम्बन्ध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई.) ने पत्र जारी कर 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट सम्बन्धी जानकारी) एवं डेमोग्राफ़िक (नाम एवं पता सम्बन्धी जानकारी) प्रकार का अपडेट किया जाना है।

राजपत्र में प्रकाशित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, अधिसूचना नई दिल्ली 9 नवम्बर के अनुसार आधार नंबर धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष के पूरा होने पर पहचान के प्रमाण एवं पते के प्रमाण को जमा करते हुए न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अद्यतन कर सकते हैं। आधार कार्ड शासन की विभिन्न योजनाओं में उपयोगी है, इसके माध्यम से नागरिक बैंक खाता खोलने, राशनकार्ड योजना, छात्रवृत्ति आवेदन, आयुष्मान कार्ड योजना, आई.टी. रिटर्न भरने ई-वेरिफिकेशन, मोबाइल सिम हेतु, मतदाता परिचय पत्र आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस हेतु जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से आधार अपडेट कराने की अपील की है एवं आधार अपडेट कार्य के प्रचार प्रसार एवं सफल क्रियान्वयन हेतु नगर पालिक निगम बिलासपुर, समस्त नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों को निर्देशित किया है।

*ऐसे कराया जा सकता है अपना आधार अपडेट*

अपना आधार अपडेशन नजदीकी आधार केंद्र में जा कर किया जा सकता है। साथ ही आप खुद भी अपना आधार डेमोग्राफिक (नाम एवं पता सम्बन्धी जानकारी) अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट में https://myaadhaar-uidai-gov-in/ लिंक पर जा कर लॉग इन करना होगा। जो ओटीपी बेस्ड होगा आधार कार्ड धारक अपने प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PoI) यानी पहचान सम्बन्धी दस्तावेज़ एवं प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (PoA) यानी अपने पते सम्बन्धी दस्तावेज़ की सहयता से आधार अपडेट करवा सकते हैं।

*इन केंद्रों में कराया जा सकता है आधार अपडेट* 

आधार कार्ड अपडेट हेतु इन केन्द्रों पर संपर्क किया जा सकता हैः- जोन क्रं- 01 मिनीमाता सांस्कृतिक भवन सकरी वार्ड क्रमांक -2 जोन क्रं- 01 मिनीमाता सांस्कृतिक भवन सकरी वार्ड क्रमांक – 2 कार्यालय जोन क्रं- 5 जोन क्रं- 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय, राजकिशोर नगर, जोन क्रं- 07 सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, जोन क्रं- 07 में वार्ड कार्यालय क्रं 04 तहसील कार्यालय बिलासपुर, जोन क्रं- 08 का वार्ड कार्यालय क्रं 10 जोन क्रं- 02, में पुराना नगर पंचायत कार्यालय सिरगिट्टी, जोन क्रं-04 में सामुदायिक भवन तालापारा, कार्यालय जोन क्रं- 04, कार्यालय जोन क्रं- 08, कार्यालय जोन क्रं- 06 जोन क्रं- 03 में न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्ट्रेट बिलासपुर, कार्यालय जोन क्रं- 02 जोन क्रं- 06 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बंधवापारा, हेमू नगर, जोन क्रं- 06 में सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड ऑफिस देवरीखुर्द, जोन क्रं- 07 में सामुदायिक भवन मोपका, ग्राम पंचायत भवन एवं धान खरीदी केंद्र सेंदरी पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। यदि आपको आधार कार्ड बनवाए 10 वर्ष का समय हो चुका है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा इसके सम्बन्ध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई.) ने पत्र जारी कर 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट सम्बन्धी जानकारी) एवं डेमोग्राफ़िक (नाम एवं पता सम्बन्धी जानकारी) प्रकार का अपडेट किया जाना है। राजपत्र में प्रकाशित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, अधिसूचना नई दिल्ली 9 नवम्बर के अनुसार आधार नंबर धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष के पूरा होने पर पहचान के प्रमाण एवं पते के प्रमाण को जमा करते हुए न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अद्यतन कर सकते हैं। आधार कार्ड शासन की विभिन्न योजनाओं में उपयोगी है, इसके माध्यम से नागरिक बैंक खाता खोलने, राशनकार्ड योजना, छात्रवृत्ति आवेदन, आयुष्मान कार्ड योजना, आई.टी. रिटर्न भरने ई-वेरिफिकेशन, मोबाइल सिम हेतु, मतदाता परिचय पत्र आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस हेतु जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से आधार अपडेट कराने की अपील की है एवं आधार अपडेट कार्य के प्रचार प्रसार एवं सफल क्रियान्वयन हेतु नगर पालिक निगम बिलासपुर, समस्त नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों को निर्देशित किया है। *ऐसे कराया जा सकता है अपना आधार अपडेट* अपना आधार अपडेशन नजदीकी आधार केंद्र में जा कर किया जा सकता है। साथ ही आप खुद भी अपना आधार डेमोग्राफिक (नाम एवं पता सम्बन्धी जानकारी) अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट में https://myaadhaar-uidai-gov-in/ लिंक पर जा कर लॉग इन करना होगा। जो ओटीपी बेस्ड होगा आधार कार्ड धारक अपने प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PoI) यानी पहचान सम्बन्धी दस्तावेज़ एवं प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (PoA) यानी अपने पते सम्बन्धी दस्तावेज़ की सहयता से आधार अपडेट करवा सकते हैं। *इन केंद्रों में कराया जा सकता है आधार अपडेट*  आधार कार्ड अपडेट हेतु इन केन्द्रों पर संपर्क किया जा सकता हैः- जोन क्रं- 01 मिनीमाता सांस्कृतिक भवन सकरी वार्ड क्रमांक -2 जोन क्रं- 01 मिनीमाता सांस्कृतिक भवन सकरी वार्ड क्रमांक - 2 कार्यालय जोन क्रं- 5 जोन क्रं- 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय, राजकिशोर नगर, जोन क्रं- 07 सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, जोन क्रं- 07 में वार्ड कार्यालय क्रं 04 तहसील कार्यालय बिलासपुर, जोन क्रं- 08 का वार्ड कार्यालय क्रं 10 जोन क्रं- 02, में पुराना नगर पंचायत कार्यालय सिरगिट्टी, जोन क्रं-04 में सामुदायिक भवन तालापारा, कार्यालय जोन क्रं- 04, कार्यालय जोन क्रं- 08, कार्यालय जोन क्रं- 06 जोन क्रं- 03 में न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्ट्रेट बिलासपुर, कार्यालय जोन क्रं- 02 जोन क्रं- 06 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बंधवापारा, हेमू नगर, जोन क्रं- 06 में सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड ऑफिस देवरीखुर्द, जोन क्रं- 07 में सामुदायिक भवन मोपका, ग्राम पंचायत भवन एवं धान खरीदी केंद्र सेंदरी पर संपर्क किया जा सकता है।
error: Content is protected !!