चांपा। कहते हैं एक उम्र गुजर जाती है प्रभु की सेवा करने में लेकिन प्रभु उन्हें ही मिलते है जिनमें प्रभु सेवा का भाव हो। वहीं सोनार पारा चांपा के बजरंग कीर्तन मंडली द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के बगल स्थित भगवान शिव जी के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का कीर्तन के साथ पाठ किया जाता है। करीब 13 वर्षों से लगातार हर मंगलवार को बजरंग कीर्तन मंडली अपने सभी सदस्यों सहित रात 8 से 9 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ करते है। वहीं श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन शनिवार को भी बजरंग कीर्तन मंडली के द्वारा रात 8 से 10 बजे तक सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड के पाठ में नगर के सभी भक्तों ने सहभागिता निभाई। सुंदरकांड पाठ का आरती कर समापन किया गया। वहीं बजरंग कीर्तन मंडली ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण भी किया।