चांपा। कहते हैं कि कलयुग में श्री हनुमान जी का नाम लेने से ही सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं 12 अप्रैल को श्रीराम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर में बड़े धुमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में नगर के बीच स्थित हटवारा सेवा समिति के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 11 अप्रैल शुक्रवार को भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पालकी यात्रा शाम 05 बजे हटवारा चैक से प्रारंभ होकर मां समलेश्वरी मंदिर चौक, सदर बाजार, श्रीराधा कृष्ण मंदिर होते हुए वापस हटवारा चौक पहुंचेगी। जहां महाआरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 11 बजे श्री हनुमान जी की पूजा, दोपहर में भजन संध्या एवं रात 08 बजे महाआरती एवं भण्डारा प्रसाद का आयोजन रखा गया है। हटवारा सेवा समिति द्वारा नगर सहित आसपास के सभी भक्तों से अपील की है वे श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।