चांपा। शहर में आम रास्तों पर दिन-रात अंधाधुंध तरीके से दौड़ते ट्रैक्टरों की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ों ट्रैक्टर चालक तेज़ रफ्तार में सामान लेकर आते-जाते देखे जा सकते हैं, जिनकी गति न केवल ख़तरनाक होती है, बल्कि कई बार ये सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं।
इन ट्रैक्टरों को चलाने वाले अनेक चालक नाबालिग पाए जाते हैं, जबकि कुछ चालक कान में ईयरफोन लगाकर लापरवाही से वाहन चलाते हैं। इससे न केवल उनकी जान को ख़तरा होता है, बल्कि आमजन के जीवन को भी संकट में डालते हैं। शहरवासियों में इसको लेकर लम्बे समय से आक्रोश व्याप्त था।
जन जीवन की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए चाँपा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर तेज़ रफ्तार और लापरवाह तरीके से चलने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया और चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई।
पुलिस प्रशासन ने सख़्त शब्दों में कहा है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस की इस कार्यवाही से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।