मां समलेश्वरी मन्दिर में सप्तमी पूजन के साथ रात्रि में समर्पित किया जायेगा नींबू माला

0
28


चांपा। नवरात्रि पर्व के सातवें दिन आदिशक्ति मां कालरात्रि का पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि मां कालरात्रि सारे दुखों का नाश कर सुख संपत्ति प्रदान करती है। नगर की कुलदेवी मां समलेश्वरी मन्दिर में 04 अप्रैल शुक्रवार सप्तमी रात्रि का पूजन जाएगा। मां समलेश्वरी मन्दिर व्यवस्थापन समिति के कुंवर भिवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी वासंती नवरात्रि के पावन अवसर पर मां समलेश्वरी मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें सप्तमी तिथि को रात्रि में मां समलेश्वरी को सात्विक माला के रूप में नींबू की माला समर्पित की जाएगी। मन्दिर व्यवस्थापन समिति ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या मंदिर पहुंच अपना जीवन धन्य करने अपील की। मां समलेश्वरी मन्दिर में भक्तों ने मनोकामना पूर्ण हेतु ज्योति कलश भी प्रज्ज्वलित कराए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here