जल संसाधन अनुविभाग के कार्यालय से अधिकारी कर्मचारी रहते है आए दिन नदारत

0
55

चांपा। जल संसाधन विभाग चांपा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। विगत कई दिनों से देखा जा रहा है कि अनुविभाग के अंतर्गत काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी ही रोटी सेंकने लगे हुए हैं। उन्हें जनता या जनता के लिए किए जाने वाले कार्य से कोई सरोकार नहीं है। बताया यह जाता है कि जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विनोद सूर्यवंशी साहब आए दिन मीटिंग या फिर कार्यालय से बाहर रहते हैं। इस बात का जायजा लेने जब बिहान खबर के रिपोर्टर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचे तब तकरीबन दोपहर के लगभग तीन बज रहे थे। इस समय विभाग का मुख्य दरवाजा खुला था लेकिन अंदर के कमरे की सिटकनी लगी हुई थी। वहां आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं था। तब रिपोर्टर ने बगल में संचालित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोई ना कोई कर्मचारी जरूर होगा। दोबारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जाने पर भी कोई अधिकारी-कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं था।

अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग के एसडीओ विनोद सूर्यवंशी से जब उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझा। वहीं कार्यालय के इंजीनियर अनुराग अग्रवाल भी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे और ना ही कोई कर्मचारी उपस्थित था। जिससे यही प्रतीत होता है कि जनता या जनता के कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग कोई सरोकार नहीं है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिले के उच्च अधिकारी खबर प्रकाशन के बाद कोई संज्ञान ले पाते है या वे भी इस मामले में अपनी रोटी सेंकने लग जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here