चांपा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रेमियों के लिए एक और मनोरंजक फिल्म “मया बिना रहे नइ जाए” 4 अप्रैल से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एवीएम गाना ऑडियो वीडियो कंपनी के बैनर तले बनी है, जिसमें मनोरंजन, कॉमेडी और पारिवारिक भावनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म के निर्माता संतोष कुर्रे और निर्देशक दीपक कुर्रे ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें हर वर्ग के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा। फिल्म में मुख्य भूमिका में करन और किरण नजर आएंगे, जबकि वरिष्ठ अभिनेत्री अंजलि सिंह और अभिनेता पुष्पेन्द्र सिंह भी अहम किरदारों में होंगे।
फिल्म की कहानी प्रेम और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दर्शकों को भावनात्मक और हास्यपूर्ण अनुभव मिलेगा। इसमें दिखाया गया है कि “मया” (प्रेम) के बिना जीवन अधूरा लगता है और इसके बिना रहना मुश्किल होता है। फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, पारिवारिक रिश्तों और समाज की वास्तविकता को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म का संगीत भी इसकी एक खासियत है, जिसमें छत्तीसगढ़ी धुनों का समावेश किया गया है। बताया कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जिससे दर्शकों को अपने ही प्रदेश की मिट्टी की खुशबू महसूस होगी।
“मया बिना रहे नइ जाए” एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। 4 अप्रैल को यह फिल्म बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन निर्माता-निर्देशक को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी।