चांपा। वर्तमान समय में तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना जाता है। वहीं नगर पालिक परिषद चांपा वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद संजय सोनी ने अपने स्वयं के खर्चे पर वार्ड के प्रत्येक घरों से एक व्यक्ति को निःशुल्क प्रयागराज और अयोध्या दर्शन कराने की योजना बनाई है। जिसके तहत 28 मार्च को शाम लगभग 08 बजे परशुराम चौक से दो बसों में लगभग 150 यात्रियों को दर्शन के लिए ये जाएगा। पार्षद संजय सोनी ने बताया कि चुनाव के पहले से ही वे मोहल्ले वासियों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना बना चुके थे। जिसकी तैयारी भी उनके द्वारा पहले से प्रारंभ कर दी गई थी। नगरीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पार्षद संजय सोनी ने तीर्थ यात्रा की योजना को अमल में लाया और 28 मार्च की शाम लगभग 150 यात्रियों की यात्रा प्रारंभ होगी। तीर्थयात्रा में जा रहे यात्रियों के खाने पीने की संपूर्ण सुविधा बस में ही उपलब्ध रहेगी।
प्रयागराज संगम और अयोध्या श्री रामलला के दर्शन करेंगे वार्ड क्रमांक 06 सोनार पारा के वार्डवासी
सोनार पारा वार्ड 06 के पार्षद संजय सोनी ने बताया कि तीर्थ यात्रा शुक्रवार की शाम लगभग 08 बजे परशुराम चौक से प्रारंभ होगी। जो सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। जहां वार्डवासी संगम में स्नान कर बड़े हनुमान जी सहित अन्य दर्शनीय स्थल के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात प्रयागराज से निकलकर अयोध्या की ओर रवाना होंगे। अयोध्या पहुंच श्री रामलाला मंदिर दर्शन करने के बाद अयोध्या के अन्य दर्शनीय स्थल का दर्शन करेंगे।